दरभ्ंगा. प्लस टू राजकीयकृत सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित वितरण समारोह में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. नगर विधायक संजय सरावगी एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित के हाथों विभिन्न मद की राशि दिया गया. इस मौके पर नगर विधायक श्री सरावगी ने सभी बच्चों को विद्यालय में अनिवार्य रूप से नामांकन कराने की आवश्यकता जतायी.
आरडीडीइ श्री वासित ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसके लाभ के लिए सभी बच्चों को नियमित उपस्थिति पर बल दिया. प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की. वितरण समारोह में 472 बच्चों को साइकिल, 871 बच्चों को पोशाक एवं 138 अनुसूचित जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी.
इस मौके पर मो साबिर अली, डॉ बासुकीनाथ झा, आभा मल्लिक, डॉ संजीव कुमार झा, मो सफीउर रहमान सहत प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य सूरज कुमार उर्फ कन्हैया महतो एवं पूर्व वार्ड पार्षद अंजनी निषाद उपस्थित थे. पांच को विद्यालयों में रहेगा अवकाश दरभंगा. वर्तमान शैक्षिक सत्र के अनुसार 4 जनवरी को उर्दू माध्यम एवं 5 जनवरी को उर्दू एवं हिंदी माध्यम के स्कूल बंद रहेंगे. यह जानकारी देते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल ने बताया कि 60 दिनों की अवकाश तालिका विभागीय अनुमोदन की प्रक्रिया में है, जिसमें 4 को मिलादुनवी तथा 5 को गुरू गोविंद सिंह जयंती का अवकाश निर्धारित है. इस बाबत पूछने पर डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों में वितरण का कार्यक्रम निर्धारित नहीं होगा, वे विद्यालय अवकाश का उपयोग कर सकते हैं.