13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारह स्कूलों में बंटी पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि

मवि भुस्कौल में वितरण बांकी सदर. ग्रामीण इलाके के अमडीहा संकुल के अधीन मध्य विद्यालय भुस्कौल को छोड़ शेष ग्यारह प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. प्रखंड क्षेत्र में अभीतक दोनों योजनाओं से कुल दो करोड़ 19 लाख 44 हजार 100 रुपये की राशि बांटी जा चुकी है. वहीं […]

मवि भुस्कौल में वितरण बांकी सदर. ग्रामीण इलाके के अमडीहा संकुल के अधीन मध्य विद्यालय भुस्कौल को छोड़ शेष ग्यारह प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. प्रखंड क्षेत्र में अभीतक दोनों योजनाओं से कुल दो करोड़ 19 लाख 44 हजार 100 रुपये की राशि बांटी जा चुकी है. वहीं सामान्य वर्ग के छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति की राशि से अभी भी वंचित हैं. कारण सरकार की ओर से इस मद में राशि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. इसके लिए राशि की मांग बीइओ ने शुक्रवार को पत्र लिखकर की है. इससे पूर्व भी राशि उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लिखा जा चुका है. उक्त राशि नहीं रहने पर वर्ग 3 से 5 तक में 635 एवं 1 से 2 सामान्य छात्र 1 हजार 168 छात्र वंचित हैं. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अमडीहा संकुल के अधीन पोशाक एवं छात्रवृत्ति की रिाश स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया गया. मध्य विद्यालय अमडीहा में पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना के कुल 4 लाख 34 हजार 400 की नकद राशि बांटी गयी. इस दौरान वर्ग 1 से 2 तक के बच्चों को 400, 3 से 5 को 500 एवं 6 से 8 वर्ग के बच्चों को 700 रुपये की दर से पोशाक की राशि उपलब्ध करायी गयी. वहीं कल्याण छात्रवृत्ति एवं सामानय वर्ग बालिका में वर्ग 1 से 4 तक में 600, 5 से 6 में 1200 एवं 7 से 8 वर्ग तक में 1800 रुपये प्रत्येक बच्चों को उपलब्ध कराया गया. इधर बीइओ देवशरण राउत के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बसैला वासुदेवपुर, मवि वासुदेवपुर, बलहा, प्रावि रामपुर, बलिया, छोटाईपट्टी, मामल, बेदौल एवं मानी में राशि वितरण कराया गया है. हमारे प्रतिनियुक्त संकुल समन्वयक सभी जगह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें