19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड शनिदेव नामधुन महायज्ञ आज से

मुसा साह स्कूल में तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटे श्रद्धालुविभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा से सजे यज्ञ मंडप11 जनवरी को होगा अनुष्ठान का समापनफोटो. 1 व 8परिचय. अनुष्ठान स्थल पर सजे पंडाल व भगवान शनिदेव दरभंगा . विश्व कल्याणार्थ प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले शनिदेव नामधुन महायज्ञ का शुभारंभ तीन जनवरी को होगा. इसको लेकर सारी […]

मुसा साह स्कूल में तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटे श्रद्धालुविभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा से सजे यज्ञ मंडप11 जनवरी को होगा अनुष्ठान का समापनफोटो. 1 व 8परिचय. अनुष्ठान स्थल पर सजे पंडाल व भगवान शनिदेव दरभंगा . विश्व कल्याणार्थ प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले शनिदेव नामधुन महायज्ञ का शुभारंभ तीन जनवरी को होगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुसा साह स्कूल प्रांगण अवस्थित कला भवन में यज्ञ मंडप तैयार कर लिया गया है. परंपरागत तरीके से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी. हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं में शनिदेव के प्रकोप से लोग अधिक संशकित रहते हैं. मान्यता है कि जीवन में कष्ट का कारण भगवान शनिदेव का कुपित रहना प्रमुख है. इस नजरिये से अजय मोहन प्रसाद ने अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से इस महायज्ञ की शुरुआत की. इस साल इसका दसवां आयोजन हो रहा है. गत साल की तरह इस वर्ष भी अहर्निश शनिदेव का नामधुन जाप भक्तगण करेंगे. इस पूजन से संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की जाती है. इसके लिए आयोजन स्थल पर शनिदेव के अतिरिक्त देवाधिदेव महादेव, आद् देवता गणेश, हनुमान व शिरडी के साइंर् बाबा की भव्य प्रतिमा आयोजन स्थल पर स्थापित की गयी है. साथ ही रंग-बिरंगे पंडाल से आकर्षक सजावट की गयी है. बता दें कि आगामी 11 जनवरी को इसका समापन होगा. इस दौरान महाप्रसाद व भंडारा का भी आयोजन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें