फोटो -मेयर गौड़ी पासवान की नाम से दरभंगा. नया साल पर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को पूरी तरह लागू कर शहरवासियों को भी इसमें सहयोग के लिए अनुरोध किया जायेगा, क्योंकि बिना जनसहयोग से इतना बड़ा काम संभव नहीं है. यह मानना है मेयर गौड़ी पासवान का. मेयर ने बताया कि स्वच्छता अभियान मिशन को पूरा करने के लिए 160 डस्टबीन, 50 बैट्री चालित टेंपो की खरीदारी की गयी है. शीघ्र ही दो कम्पेक्टर, सेक्शन कम जेटिंग मशीन, टाटा एल 16 एमएम मशीनों की खरीदारी करीब 1.72 करोड़ की लागत से की जाएगी. उन्होंने बताया कि इतने सफाई उपस्करों से शहर में स्वच्छता अभियान में और गति आयेगी. शहरहित में शुरू होंगी कई योजनाएं : नगर आयुक्त फोटो नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के नाम से गयी है. दरभंगा. मनोयोग से किये गये कार्य में सदैव सफलता मिलती है. नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, सशक्त स्थायी समिति, पार्षद एवं निगमकर्मी शहरहित में जिस कर्मठता के साथ शहरहित में कार्य कर रहे हैं, उससे नए वर्ष में शहर का अपेक्षित विकास होगा. यह मानना है आइएएस नगर आयुक्त महेंद्र कुमार का. उन्होंने बताया कि 500 सफाई कर्मियों को सुरक्षा सामग्री मिलने पर उनके उत्साह और कार्यक्षमता में जो वृद्धि होगी, उसका परिणाम नाला एवं सड़कों की सफाई के रूप में दिखेगी. उन्होंने बताया कि नये साल में निगम कार्यालय को भी उपरी तल पर शीघ्र शुरू किया जायेगा. इसके अलावा शहर का हृदयस्थल दरभंगा टावर को 1.21 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण सहित कई विकासात्मक कार्यों की स्वीकृति सरकार से मिली है.
BREAKING NEWS
नये वर्ष का संकल्प : स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन को पूरा करेंगे मेयर
फोटो -मेयर गौड़ी पासवान की नाम से दरभंगा. नया साल पर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को पूरी तरह लागू कर शहरवासियों को भी इसमें सहयोग के लिए अनुरोध किया जायेगा, क्योंकि बिना जनसहयोग से इतना बड़ा काम संभव नहीं है. यह मानना है मेयर गौड़ी पासवान का. मेयर ने बताया कि स्वच्छता अभियान मिशन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement