तारडीह . प्रखंड क्षेत्र के कुर्सों-मछैता पंचायत में बन रही एक सड़क इन दिनों चर्चा में है. यह सड़क किस योजना के तहत तथा कौन बनवा रहा है यह तो न अधिकारी को पता है और न ही पंचायत प्रतिनिधि को. ग्रामीणों के शिकायत पर स्वयं बीडीओ महताब अंसारी स्थल पर पहुंंचकर जांच तथा पता तो किया पर सड़कें न तो मनरेगा कार्यक्रम के तहत बनायी जा रही थी और न ही कोई अन्य योजनाओं से उन्होंने भी यही बताया कि पता नहीं चल पाया कि सड़कें सि योजना के तहत कौन बनवा रहा है. जबकि शुक्रवार से ही घनश्यामपुर-तारडीह सीमा क्षेत्र के पास यह सड़कें ट्रैक्टर द्वारा बनायी जा रही है. पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने बतायी कि सड़कें मैं बनवा रही हूं. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एसके राय ने बताया कि मेरी योजना के तहत सड़कें नहीं बन रही है. बीडीओ को मालूम नहीं कि सड़कें कौन बनवा रहा. इस बातों को खंगालने पर काम करवा रहे ग्रामीण मोहन झा ने बताया कि स्थानीय लोगों तथा मुखिया के सहयोग से ग्रामीणों की आवश्यकता को देखकर यह सड़कें बनवायी जा रही है तो फिर मुखिया ने इनकार क्यूं किया यह चर्चा का विषय है. सीएम बनने पर दी बधाई तारडीह. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास के सीएम बनने पर तथा सबसे अधिक वोट से वैश्य समुदाय को ही बोकारो विधानसभा क्षेत्र से विरंजी नारायण के 72000 वोट से जीतने पर वैश्य समुदाय ने हर्ष प्रकट किया है तथा वैश्य विरादरी को कमान देकर भाजपा के शीर्ष चयन समिति ने सम्मान दिया है. विनय कुमार वर्णवाल, विजय प्रसाद, शंकर प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, संजीव प्रसाद, रंजीत प्रसाद ने हर्ष प्रकट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया.
BREAKING NEWS
चर्चा का विषय बना सड़क निर्माण
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र के कुर्सों-मछैता पंचायत में बन रही एक सड़क इन दिनों चर्चा में है. यह सड़क किस योजना के तहत तथा कौन बनवा रहा है यह तो न अधिकारी को पता है और न ही पंचायत प्रतिनिधि को. ग्रामीणों के शिकायत पर स्वयं बीडीओ महताब अंसारी स्थल पर पहुंंचकर जांच तथा पता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement