एम ओ के निर्देश पर पुलिस ने की जब्तीसदर, दरभंगा: शिवधारा बाजार समिति परिर में 24 दिसंबर की देर शाम खाद्यान्न लदा पिकअप वैन को एमओ की सूचना पर मब्बी पुलिस ने जब्त कर गुरुवार को लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पिकअप वैन के नंबर से वाहन मालिक के तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि बुधवार की देर शाम बाजार समिति परिसर के दुकान संख्या 11 के सामने एक पिकअप वैन पर खाद्यान्न लदा था. इसका चालक एवं खलासी को नहीं रहने पर इसे लावारिस हालत में देख एमओ केके दत्ता ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने यह जानकारी सदर डीएसपी को दी. डीएसपी दिलीप कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मब्बी पुलिस को शीघ्र इसकी सूचना देकर कार्रवाई करने का आदेश दिया. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने शीघ्र वहां पहुंचकर वाहन को जब्त कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना ले आये. गुरु वार को दरभंगा ग्रामीण के एमओ केके दत्ता के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि खाद्यान्न लदा ट्रक को गोदाम मैनेजर को सौंप दिया जाय एवं वाहन मालिक की तलाश की जाये.
BREAKING NEWS
खाद्यान्न लदा लावारिस पिकअप वैन जब्त
एम ओ के निर्देश पर पुलिस ने की जब्तीसदर, दरभंगा: शिवधारा बाजार समिति परिर में 24 दिसंबर की देर शाम खाद्यान्न लदा पिकअप वैन को एमओ की सूचना पर मब्बी पुलिस ने जब्त कर गुरुवार को लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पिकअप वैन के नंबर से वाहन मालिक के तलाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement