बहेड़ी . प्रखंड शिक्षकों के मानदेय के अंतर राशि का भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक आंदोलन पर उतारू हैं. नियोजित शिक्षक संघ ने इस मामले को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
संघ कें प्रखंड सचिव उगंत यादव ने बताया कि भुगतान नहीं होने पर 24 दिसंबर को बीआरसी पर धरना दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार बीडीओ ने पत्रांक 2156 दिनांक 5 सितंबर 2014 से 423 शिक्षकों के लिए 28 लाख 34 हजार रुपये की मांग डीपीओ स्थापना से की थी. जिसके आलोक में 18 नवंबर को ही बीइओ ने जिला से प्राप्त राशि का चेक पत्रांक 962 से बीडीओ को उपलब्ध करा दिया. लेकिन अभी तक नियोजित प्रखंड शिक्षको को मानदेय के अंतर राशि का भुगतान नहीं हुआ है.