दरभंगाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी यदि चाहते तो वर्ष 2004 या 2009 में प्रधानमंत्री बन सकते थे. लेकिन उनका संकल्प है कि पहले कांग्रेस को मजबूत करेंगे, इसके बाद ही प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
राहुल गांधी का यह मिशन वर्ष 2014 में पूरा होगा. उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में ही पार्टी चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में अपने अभिनंदन समारोह में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिहारियों की संख्या अधिक है और वे सभी मुझे महासचिव बनाये जाने से खुश हैं. इसका प्रभाव दिल्ली विधान सभा चुनाव में भी दिखेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के मिशन को गांवों तक पहुंचाने का आह्वान किया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्ण प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार खासकर मिथिलांचल के डॉ शकील अहमद को राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व देकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने एक बड़ी जिम्मेदारी हम सब पर दी है. इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए हम सबको बढ़ चढ़कर आगे आना होगा.
लोकसभा में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार जालान ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस से रूठे मतदाता अपने पुराने घर में वापस लौट रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कमरूल हसन ने भी डॉ शकील के मनोनयन का स्वागत किया. इस मौके पर सीताराम चौधरी, डॉ मुरारी मोहन झा, रामपुकार चौधरी, देवेंद्र मोहन मिश्र, बमभोला, रतिकांत झा, दिनेश झा, अनवर जहां खनम, नीलम मिश्र, तेज नागमणि, अब्दुल हादी सिद्दिकी, अरूण कुमार झा, आरके चंदन, परमानंद झा, अशोक पासवान, पवन कुमार चौधरी, डॉ भुवनेश्वर मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इससे पूर्व चार दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम के नेतृत्व में जटमलपुर में डॉ शकील अहमद व डॉ मदन मोहन झा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर डॉ शकील एवं मदनमोहन झा का स्वागत किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम ने की.