दरभंगाः जिले में प्रखंड एवं संकुल समन्वयकों के 24 पद अभी भी रिक्त हैं. इन पदों पर वांछित अर्हता वाले शिक्षक नहीं मिलने के कारण चयनित नहीं हो सके.
बिरौल प्रखंड में पटनियां एवं कमारवन, बेनीपुर में सझुआर, बहादुरपुर में बांकीपुर एवं बराउर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में धबोलिया, तारडीह में विसहथ, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी के झझड़ा, जाले में बंघौली, तरियानी, जाले, रेवढ़ा, अहियारी गोट, घनश्यामपुर में कोथरू, गौड़ाबौराम में परसरमा, गौड़ाबौराम कन्या, सिंहवाड़ा में सढ़वारा में संकुल समन्वयक के पद रिक्त रह गये हैं.
जबकि जिले के पांच प्रखंडों में 7 प्रखंड समन्वयकों के पद रिक्त रह गये हैं. जाले में भाषा, किरतपुर प्रखंड में गणित व विज्ञान, भाषा व उर्दू, सिंहवाड़ा, दरभंगा नगर एवं बहादुरपुर में उर्दू विषय के पद पर रिक्त रह गये हैं. डायट के प्राचार्य ने इन पदों को भरने के संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा है.
डायट के पत्रंक 148 दिनांक 3 जुलाई 2013 के द्वारा शोध एवं प्रशिक्षण को भेजे पत्र में कहा है कि कई बार प्रक्रिया चलाने के बाद इस पद पर वांछित अर्हता वाले शिक्षक नहीं मिल पाये है ऐसे में मार्गदर्शिका में छूट का अनुरोध किया है.