दरभंगा . दरभंगा जंकशन पर वाई-फाई की सुविधा शीघ्र बहाल होने के आसार बढ़ गये हैं. मंडल सूत्रों के अनुसार इसको लेकर मंगलवार को समस्तीपुर में हुई बैठक में समीक्षा की गयी. सीनियर डीएसटीई की अध्यक्षता में बैठक हुई. सनद रहे कि केंद्र की राजग सरकार ने सत्ता संभालते ही इस आशय का निर्णय लिया था.
इसके तहत रेलवे के सभी ए-वन श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा बहाल की जानी है. यह जंकशन भी इसी श्रेणी में आता है. इस सुविधा के बहाल हो जाने से यात्री अपने सक्षम मोबाइल सेट अथवा अन्य यंत्र के माध्यम से रेलवे के वाई-फाई को जोड़कर ट्रेनों के बाबत जानकारी के अलावा टिकट भी बुक कर सकेंगे