11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय बनवाये जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र : सचिव

— मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बांटे– समाज कल्याण विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठकफोटो : 32, 33परिचय : बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी.दरभंगा. समाज कल्याण विभाग के सचिव अरविंद कुमारी चौधरी ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों को ससमय बनवाया जाय. इस कड़ी में जो भी दिक्कतें हो उसे शीघ्र […]

— मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बांटे– समाज कल्याण विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठकफोटो : 32, 33परिचय : बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी.दरभंगा. समाज कल्याण विभाग के सचिव अरविंद कुमारी चौधरी ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों को ससमय बनवाया जाय. इस कड़ी में जो भी दिक्कतें हो उसे शीघ्र दूर करें. वे मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में सचिव श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि शीघ्र वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अंतरजातीय विवाह योजना के लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, टीकाकरण अभियान, विकलांगों का सर्वेक्षण कर अनुदान की राशि वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा करते हुए भवन निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने को कहा. सचिव श्री चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाटर फिल्टर व वेंडिंग मशीन खरीद के लिए मेला लगाये जाये, जहां से सेविकाएं सामग्री खरीद सके. केन्द्रों पर अंडा दिये जाने की समीक्षा करते हए उन्होंने कहा कि यह बच्चों को जरूर दें, यह पौष्टिक आहार है. बाल कुपोषण मुक्त बिहार के प्रचार-प्रसार ठंड बाद पुन: शुरू कराने का निर्देश उन्होंने दिया. बैठक में डीएम, डीडीसी, डीपीओ सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं सीडीपीओ मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें