दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्र समागम इकाई की बैठक अध्यक्ष कृपानाथ महापात्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को संस्कृत विरोधी नीति की आलोचना की गई. वक्ताओं ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा सदैव संस्कृत एवं संस्कृति रही है. भारतीय संस्कृति का मूल आधार संस्कृत साहित्य व भाषा है. संस्कृत को प्राथमिक कक्षाओं से ही पढ़ाने की व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिखने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक में अजय राम, आनंद कुमार झा, जीबू यादव, विजय महापात्र, नवीन कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया. राष्ट्रीय सद्भावना सप्ताह का समापन दरभंगा. कासिदसंविवि के अंतर्गत एनएसएस के तत्वावधान में मअ रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दिनेश्वर यादव एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ममता पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिदिन दो घंटे सफाई अभियान चलाने, सामाजिक सद्भाव के लिए परस्पर भाईचारे व सर्वधर्म समभाव की बात कही. छात्रा मैथिली कुमारी ने अपने संबोधन में संस्कृत के प्रचलित सद्भावना के आर्ष वाक्यों का उल्लेख किया. अन्य वक्ताओं में डॉ चंद्रनाथ झा, डॉ बैद्यनाथ झा, संस्कृत महाविद्यालय ईसहपुर के प्राचार्य डॉ प्रभाषचंद्र मिश्र आदि थे.
कैंपस… संस्कृत विरोधी नीति की आलोचना
दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्र समागम इकाई की बैठक अध्यक्ष कृपानाथ महापात्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को संस्कृत विरोधी नीति की आलोचना की गई. वक्ताओं ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा सदैव संस्कृत एवं संस्कृति रही है. भारतीय संस्कृति का मूल आधार संस्कृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement