27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर प्रोफेसर को गोली मारी

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज में रविवार की अल सुबह अपराधियों ने सीएम साइंस कॉलेज के प्राध्यापक प्रो केपी गुप्ता को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब प्रो गुप्ता मॉर्निग वाक के लिये घर से निकले ही थे. गोली उनके दाहिना पांव के घुटने के पास लगी […]

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज में रविवार की अल सुबह अपराधियों ने सीएम साइंस कॉलेज के प्राध्यापक प्रो केपी गुप्ता को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब प्रो गुप्ता मॉर्निग वाक के लिये घर से निकले ही थे. गोली उनके दाहिना पांव के घुटने के पास लगी है. गोली की आवाज सुन अफरातफरा मच गयी. हो-हल्ला सुन घर वाले व मुहल्लेवासियों ने जख्मी प्रो गुप्ता को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.

यहां बता दें कि छह मई को प्रो गुप्ता से फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी गयी थी. कयास लगाया जा हा है कि रंगदारी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने घंटो सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाये.

डीएमसीएच के सर्जरी आइसीयू में इलाजरत प्रो गुप्ता ने बताया कि सुबह पांच बजे मॉर्निग वाक के लिये घर से निकले ही थे कि पीछे से उन पर फायर हुआ. अपराधी गली होकर ही भाग निकले. उन्होंने बताया कि अपराधी की उम्र करीब 35 के आसपास थी और कद लंबा था. उन्होंने बताया कि छह मई को उनके फोन पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या की भी धमकी दी गयी थी.

प्रो गुप्ता के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं रंगदारी और धमकी देने की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी दी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दो-चार वार पुलिस आयी थी, परंतु सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया. अमित ने बताया कि उनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. यह घटना रंगदारी नहीं देने के कारण ही घटी है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार सिंह, लहेरियासराय व नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अपराधियों की धर-पकड़ के लिये एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गयी है.

* छह मई को फोन पर मांगी गयी थी पांच लाख रुपये की रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें