* विद्यालय में सभी धर्मो के बच्चे पढ़ते हैं मानवता का पाठ
दरभंगा : मिल्लत कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि धर्मस्थलों पर संबंधित धर्म के मानने वाले हीं सिर झुकाते हैं, जबकि विद्यालय में सभी धर्म से जुड़े बच्चे एकसाथ मानवता का पाठ पढ़ते हैं. डॉ अहमद ने कहा कि वस्तुत: विद्यालय इंसान बनाने का सबसे बेहतर केंद्र होता है. यहां जाति-धर्म, संप्रदाय का कोई भेद नहीं होता. एंजिल हाइस्कूल को सीबीएसइ से मान्यता मिलने के मौके पर आयोजित समारोह में डॉ अहमद मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे
वहीं विशिष्ट अतिथि महेश्वर प्रसाद चौबे ने कहा कि स्कूल का काम आदमी बनाना है. वर्तमान स्थिति के मद्देनजर बच्चों में मानवता पैदा करना स्कूलों के लिए बहुत जरूरी है. विद्यालय की प्राचार्या सबीहा खानम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि प्रबंधक उमर अली खान आनेवालों का स्वागत कर रहे थे.
इससे पूर्व विद्यालय की छात्र आशना, अंशू, फैयक्का, सबेनूर, अनम, शाहिद, मरियम, खालिदा, नूर फातमा, सवा नाज, तहसीन आदि छात्राओं ने स्वागत गीत एवं विद्यालय गीत प्रस्तुत किया.