दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवान रहेंगे मुस्तैद
Advertisement
आज प्रशासन हराही तालाब को करायेगा अतिक्रमणमुक्त
दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवान रहेंगे मुस्तैद दंगा नियंत्रक दल भी मौके पर रहेगा तैनात अतिक्रमणकारियों ने खाली नहीं की जमीन दरभंगा : सालों अतिक्रमण की चपेट में ऐतिहासिक हराही तालाब का अतिक्रमित भू-भाग हटाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए सदर, बहादुरपुर व केवटी के सीओ को दंडाधिकारी के रूप में […]
दंगा नियंत्रक दल भी मौके पर रहेगा तैनात
अतिक्रमणकारियों ने खाली नहीं की जमीन
दरभंगा : सालों अतिक्रमण की चपेट में ऐतिहासिक हराही तालाब का अतिक्रमित भू-भाग हटाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए सदर, बहादुरपुर व केवटी के सीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस अतिक्रमणमुक्ति अभियान के लिए सभी जरूरी सामान के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सुबह नौ बजे स्थल पर पहुंच जायेगी.
मौके पर दंगा निरोधक दस्ता भी मुस्तैद रहेगा. विभागीय सूत्र के अनुसार तालाब की भूमि पर करीब 48 अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है. विधि व्यवस्था संधारण के लिये चार थानाध्यक्ष सहित आठ अनि व सअनि पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. मालूम हो कि तालाब के दक्षिणी तथा पूर्वी भाग से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा.
पूर्व सूचना के बावजूद खाली नहीं की जमीन: वर्षों से काबिज अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए निगम ने पिछले दिनों लगातार माइकिंग करायी. अतिक्रमित जमीन व उस पर किये गये निर्माण को हटाने का अनुरोध किया गया था, बावजूद किसी ने अतिक्रमण खाली नहीं किया. प्रशासन बुधवार को अतिक्रमण खाली करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement