दरभंगा : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र दक्षिणी में पुलिस की पिटाई से एक बुजुर्ग की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. परिवार वालों ने घनश्यामपुर थाना के एएसआई पर मारने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि भूमि विवाद से संबंधित एक केस की जांच के सिलसिले में थाने की पुलिस गांव गयी थी.
किसी बात पर आरोपी एएसआई ने बुजुर्ग मोती पासवान को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वह वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपित एएसआई फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकीदार को बंधक बना लिया है. जांच के लिए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के पहुंचने की बात भी बतायी जा रही है. हालांकि, देर रात तक विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.