परेशानी : तीसरे दिन भी दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन रहा बाधित
Advertisement
पैसेंजर ट्रेनें नहीं चल रहीं, लंबी दूरी की गाड़ियां भी शॉर्ट टर्मिनेट
परेशानी : तीसरे दिन भी दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन रहा बाधित हायाघाट में करेह का पानी स्थिर, साउंड बॉल से गहराई की हुई जांच दरभंगा : हायाघाट में करेह नदी का जलस्तर मंगलवार को स्थिर हो गया. दो दिनों की वृद्धि के बाद पानी में ठहराव आने से जलस्तर में गिरावट के आसार बढ़े हैं. […]
हायाघाट में करेह का पानी स्थिर, साउंड बॉल से गहराई की हुई जांच
दरभंगा : हायाघाट में करेह नदी का जलस्तर मंगलवार को स्थिर हो गया. दो दिनों की वृद्धि के बाद पानी में ठहराव आने से जलस्तर में गिरावट के आसार बढ़े हैं. हालांकि अभी भी पुल संख्या 16 के सभी पीलर पानी में डूबे हैं. लिहाजा दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर तीसरे दिन भी ट्रेन परिचालन बंद रहा. यात्रियों की परेशानी बरकरार है. रेलवे के राजस्व की भी क्षति हो रही है. अभियंताओं की टीम दिन-रात निगरानी में जुटी है.
मालूम हो कि रविवार को अहले सुबह 3.30 बजे गाटर में पानी चढ़ आने के कारण इस खंड पर परिचालन बंद कर दिया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों की सुविधा को लेकर मंगलवार को समस्तीपुर से हायाघाट तथा दरभंगा से थलवारा के बीच एक जोड़ी सवारी ट्रेनों का परिचालन कराया गया. एक गाड़ी दोनों तरफ से सुबह साढ़े आठ बजे तो दूसरी शाम साढ़े पांच बजे खुली, जिसमें बमुश्किल दर्जन भर यात्री नजर आये.
आज नहीं चलेगी स्वतंत्रता सेनानी : बुधवार को नयी दिल्ली से जयनगर के लिए 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस नहीं चलेगी. इसे रेक के अभाव में रद्द घोषित कर दिया गया है. मंगलवार को इधर से यह ट्रेन कैंसिल रही. बताया जाता है कि इस ट्रेन को वाया सीतामढ़ी-गोरखपुर तक ले जाया जाता है. वहां से फिर सीधे मार्ग से नई दिल्ली न ले जाकर वाराणसी लाया जाता है. इसी वजह से यह ट्रेन पिट रही है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
पिलर की सलामती की हो रही जांच : हायाघाट में पुल के सभी पिलर के ऊपर से बह रहे पानी की निगहबानी के साथ ही अभियंताओं की टीम समय-समय पर पानी की गहराई तथा पीलर की सलामती की जांच कर रहे हैं. धातु के बने साउंडिंग बॉल से इसकी गहराई तथा पीलर को चेक किया जा रहा है. अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आयी है. इसमें एइएन-1 दिलीप कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ केके मिश्र, आइओडब्ल्यू विनय कुमार आदि कर्मियों के साथ जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement