दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी मोहल्ले में संदिग्ध स्थिति में एक दंपती की मौत हो गयी. घटना के पीछे दहेज का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने ससुराल और मायका पक्षों की बात पर जांच करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि एसएफएल टीम के माध्यम से पूरी जांच कराई जाएगी. इसके बाद ही घटना का स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा.
मृतक दंपती की पहचान कटहलवाड़ी मोहल्ला निवासी स्व. नारायण यादव के पुत्र सौरव यादव (25) व उसकी पत्नी पूजा देवी (20) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात दोनों की अचानक तबीयत खराब हो गई. गंभीर स्थिति में दोनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि दोनों की शादी इसी साल 22 अप्रैल को हुई थी. नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी उमेश यादव की पुत्री पूजा की शादी कटहलवाड़ी निवासी सौरभ यादव के साथ होने के बाद से ही पारिवारिक विवाद बढ़ गया था. पूजा के पिता ने अपने दामाद के पक्ष में बोलते हुए कहा कि हुए वह बहुत अच्छा था. पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, लेकिन हमारी बेटी की सास प्रमिला देवी, देवर गौरव हमेशा प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग करते थे. डेढ़ लाख रुपये व बाइक के लिए मारते-पीटते थे. बुधवार को समझाने की नीयत से बेटी के यहां गये थे. किसी तरह समझा-बुझाकर वापस हुए. देर रात करीब दस बजे फोन से पुत्री से बात हुई. बताया कि सब कुछ ठीक है. सुबह पता चला कि बेटी और दामाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन यह दहेज हत्या है.
इधर मृतक सौरव की मां और भाई ने पूजा के मायके वालों पर भी कई आरोप लगाये हैं, लेकिन दोनों मां-बेटा घटना के बाद से फरार बताये जाते हैं. पुलिस ने उसके घर से कई सामान बरामद किये हैं. इसमें दो मोबाइल भी शामिल हैं. इधर पोस्टमार्टम के बाद पूजा के पिता दोनों शव के अंतिम संस्कार के लिए शुभंकरपुर स्थित सतीस्थान घाट ले गये, जहां पुलिस के अनुसार पूजा के इकलौते व 13 वर्षीय भाई रवि ने बहन और जीजा को मुखाग्नि दी.