7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट से आजिज लोगों का फूटा गुस्सा, जाम की सड़क

दरभंगा : जलसंकट से जूझ रहे लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. दो गुटों में बंट वार्ड चार के मोहल्लेवासियों ने बापू चौक व सहनी चौक को चारों ओर बांस-बल्ला से घेर सुबह करीब 8.30 बजे ही सड़क जाम कर दिया. दोपहर 1.30 बजे तक सड़क जाम कर आगजनी कर छह घंटे तक आवागमन […]

दरभंगा : जलसंकट से जूझ रहे लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. दो गुटों में बंट वार्ड चार के मोहल्लेवासियों ने बापू चौक व सहनी चौक को चारों ओर बांस-बल्ला से घेर सुबह करीब 8.30 बजे ही सड़क जाम कर दिया. दोपहर 1.30 बजे तक सड़क जाम कर आगजनी कर छह घंटे तक आवागमन बाधित रखा.

मौके पर मौजूद वार्ड चार के पार्षद पं. वेद व्यास को लोगों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा. कादिराबाद निजी बस स्टैंड स्थल बदलने के बाद से इस रुट से एनएच-57 तक आने-जाने के लिये राहगीर व छोटे वाहन चालकों को इस जाम से परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क जाम कर विरोध जता रहे लोग नगर विधायक व वार्ड चार के पार्षद के विरोध में नारे लगा रहे थे.
सड़क जाम रहने की सूचना मिलने के मौके पर पहुंची विवि थाना की पुलिस के समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. दोपहर करीब 12 बजे नगर आयुक्त डॉ रवींद्र नाथ के निर्देश पर उपनगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, एइ सउद आलम ने लोगों से सभी बिंदुओं पर वार्ता की. सोमवार 24 जून से संबंधित जगहों पर कनेक्शन का काम शुरू कराने का आवश्वासन दिया. इसके बाद लोग जाम समाप्त करने को तैयार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें