दरभंगा : परिवहन विभाग एवं आपदा सुरक्षा विभाग के निर्णय के आलोक में अब बाढ़ प्रभावित इलाकों के नावों का निबंधन किया जायेगा. मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) नाव की जांच करेंगे. उसमें नाव की लोड लाइन अर्थात उसकी पैसेंजर की क्षमता तथा माल ढ़ोने की क्षमता का निर्धारण किया जायेगा.
सामान्यतया एक बालिग व्यक्ति का वजन 60 किलो माना जाता है. उसी अनुरूप वजन के आधार पर उनका निबंधन किया जाएगा. मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नाव के निरीक्षण के दौरान उसके चालक दलों की संख्या के आधार पर यात्रियों का निबंधन रिपोर्ट किया जाता है.
उस सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही जिला परिवहन कार्यालय से नावों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाता है. उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले का कोड बीआरजी है. रजिस्ट्रेशन के बाद नावों का नंबर बीआरजी 0001 के अनुसार क्रमश: होगा. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से नावों की जांच नहीं होने के कारण दर्जनों आवेदन लंबित थे. केवटी प्रखंड से नावों की जांच शुरू की