बहादुरपुर : वाहन चेकिंग का फायदा सामने आने लगा है. बहादुरपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग चलता देख एक युवक बाइक छोड़ भाग निकला. पुलिस ने बाइक की जांच की तो डिक्की से दो देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस मिले. बताया जाता है कि लहेरियासराय- बहेड़ी मुख्य सड़क पर देकुली मोड़ के निकट कल देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान आ रहा एक सवार सड़क पर पुलिस को देख बाइक लिये रास्ता बदल बगीचा की ओर निकल गया. शंका होने पर पुलिस जब पीछा की तो बगीचे बाइक लगी मिली. थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान के आवेदन पर अज्ञात बाइक के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.