तीन साल के भीतर अपराध से जुड़े लोगों की थाना में लगेगी हाजिरी
Advertisement
संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान में लायी जायेगी तेजी
तीन साल के भीतर अपराध से जुड़े लोगों की थाना में लगेगी हाजिरी सेक्टर दंडाधिकारी गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं में जगायेंगे विश्वास डीएम व एसएसपी ने हायाघाट व बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य की समीक्षा की पदाधिकारियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबू […]
सेक्टर दंडाधिकारी गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं में जगायेंगे विश्वास
डीएम व एसएसपी ने हायाघाट व बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य की समीक्षा की
पदाधिकारियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश
दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबू राम ने शनिवार को हायाघाट प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर हायाघाट एवं बहादुरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन तैयारी कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान हायाघाट एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर दण्डाधिकारी द्वारा किये गए निरोधात्मक कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा हुई.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसएम ने सेक्टर दंडाधिकारियों को संवेदनशील मतदान केंद्र एवं सांप्रदायिक रुप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान का कार्य शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन देने को कहा. वहीं सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं थाना प्रभारी को तीन साल के अन्दर आपराधिक घटनाओं में जो भी नामित अभियुक्त हैं, उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, उन्हें बांड-डाउन करने, थाना में हाजरी लगवाने को कहा. सेक्टर दण्डाधिकारी को टोलों में लगातार भ्रमण कर मतदाताओं में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने और भयमुक्त होकर मतदान करने को उत्प्रेरित करने को कहा.
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सेक्टर दण्डाधिकारियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले जो भी तत्व चिन्ह्ति किये गए हैं, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. सभी थाना प्रभारी को अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सजा दिलाने को सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए और अधिक प्रस्ताव भेजने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement