दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र से सटे सीमावर्ती प्रखंडों के 186 राजस्व गांवों के विकास की कवायद तेज हो गयी है. जल्द ही इन गांवों का कायाकल्प होगा. इसे लेकर दरभंगा आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन कर दिया गया है.
यह प्राधिकार महायोजना के साथ ही विकास योजनाओं की तैयारी व इसके क्रियान्वयन करेगी. साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी सुनिश्चत करेगी. उल्लेखनीय है कि आयोजना क्षेत्र में शामिल गांवों के लोगों को शहरी क्षेत्र की तरह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. इसके लिए विभागीय स्तर पर काफी पहले से काम चल रहा है.