गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर के धनौला गांव का निवासी
Advertisement
एटीएम काट कर रुपये उड़ानेवाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर के धनौला गांव का निवासी एक ही रात में तीन एटीएम से उड़ा ली थी राशि एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने किया खुलासा एएसपी ने कहा, गिरोह के सदस्यों की हो गयी शिनाख्त, जल्द होंगे गिरफ्तार दरभंगा : पिछले दिनों एक ही रात शहर के विभिन्न जगहों पर एटीएम काटकर पैसा […]
एक ही रात में तीन एटीएम से उड़ा ली थी राशि
एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
एएसपी ने कहा, गिरोह के सदस्यों की हो गयी शिनाख्त, जल्द होंगे गिरफ्तार
दरभंगा : पिछले दिनों एक ही रात शहर के विभिन्न जगहों पर एटीएम काटकर पैसा निकालने वाले गिरोह एक सदस्य को पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. एएसपी दिलनवाज अहमद ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि इस गिरोह में 30 से 40 संगठित सदस्य हैं. पुलिस ने छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के धनौला रामनाथ निवासी स्व. किशोरी सहनी के पुत्र तेजू सहनी को गिरफ्तार किया है. यह मुजफ्फरपुर से लेकर कई जिलों में एटीएम काटकर पैसा निकालता था. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा में स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपया निकालने का प्रयास इसी ने किया था.
इसमें एटीएम के बॉक्स में रखे सभी रुपये जल गये थे. वहीं 13 मार्च की देर रात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुख्य सड़क स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में जैसे ही कटर से काटने का प्रयास किया, तो सायरन बज उठा. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक स्थित मनहरलाल मोहल्ले के एसबीआइ के एटीएम को काटकर तीन लाख 64 हजार निकाल लिये. उसके बाद विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें रखे आठ हजार नौ सौ रुपये निकाल कर एटीएम बॉक्स को नाले में फेंक फरार हो गये थे.
एएसपी श्री अहमद ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी की गयी है. इस पर मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना, तुर्की, जैतपुर, सकरा, मनिहारी, पियर, कुढ़नी, गोरौल थाना, दरभंगा जिले के नगर एवं विश्वविद्यालय थाना में मामला दर्ज है. हालांकि पकड़े गये तेजू सहनी के पास से कुछ भी बरामद नहीं हो सका है. गिरफ्तार तेजू सहनी पूर्व में भी जेल जा चुका है.
आरोपित ने बताया कि इंदल सहनी के पुत्र जितेंद्र सहनी के गैंग में हम लोग एटीएम को गैस कटर से तोड़कर पैसा निकालने का काम करते हैं. अभी फिलहाल जितेंद्र सहनी जेल में बंद है. इधर बताया जाता है मुजफ्फरपुर पुलिस ने जितेंद्र सहनी सहित अन्य 16 लोगों को एक ही साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. एएसपी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि 13 मार्च को शहर के विभिन्न जगहों पर एक ही रात तीन एटीएम तोड़ कर चोरों ने एटीएम में रखे पैसे उड़ा लिये थे. इसे लेकर एसएसपी सत्यवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में नगर थाना एवं विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष को टीम गठित कर अनुसंधान का निर्देश दिया था. मौके पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष सीता राम प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement