दरभंगा : भालपट्टी ओपी के समीप फोरलेन पर चार मार्च को सड़क दुर्घटना में मृत खगड़िया के फास्ट ट्रेक न्यायालय के जज अरुण कुमार झा के शव का अंतिम संस्कार सिमरिया में कर दिया गया. इससे पूर्व बेंता ओपी पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Advertisement
खगड़िया के फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज का हुआ अंतिम संस्कार
दरभंगा : भालपट्टी ओपी के समीप फोरलेन पर चार मार्च को सड़क दुर्घटना में मृत खगड़िया के फास्ट ट्रेक न्यायालय के जज अरुण कुमार झा के शव का अंतिम संस्कार सिमरिया में कर दिया गया. इससे पूर्व बेंता ओपी पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर दाह संस्कार […]
परिजन शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए सिमरिया निकल गए. पोस्टमार्टम के समय उनके समधी कृष्ण कुमार झा, साला संतोष कुमार झा, दरभंगा के सीजीएम, डिस्ट्रिक्ट जज के प्रतिनिधि के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
सिमरिया में दाह संस्कार में शामिल होने के लिये दामाद इंजीनियर अविनाश चंद्र झा, छोटे भाई के ससुर संतोष झा, छोटा भाई छोटू जी दिल्ली से पहुंचे. उनके समधी बंगाली टोला निवासी कृष्ण कुमार झा ने यह जानकारी दी है. बता दें कि कार में उनके साथ बैठी पत्नी रीता झा, मां शकुंतला देवी व ड्राइवर सूरज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये थे. सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा था. चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी को बेहतर उपचार के लिये अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement