दरभंगाः दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है. पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत अस्पताल के सभी वार्डो में बनी हुई है. इसके अलावे हॉस्टल, इमरजेंसी में भी पानी की किल्लत बरकरार है. इस किल्लत को दूर करने के लिए डीएमसी प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ एसएन सिन्हा ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सुधार के लिए कहा है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका है.
मालूम हो कि इन दिनों तापमान बढ़ने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस वजह से चापाकल भी ठीक ढंग से पानी नहीं दे रहा है. इन दिनों डीएमसीएच के मरीज के परिजन पूरी तरह चापाकलों पर ही निर्भर हैं. ऐसे में स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. पिछले 15 दिनों से वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो पाने से त्रहिमाम की स्थिति बन गयी है. दिनानुदिन इस स्थिति में सुधार की बजाय गड़बड़ियां ही सामने आ रही हैं. प्राचार्य डॉ सिन्हा के मुताबिक इस स्थिति की वजह पीएचइडी विभाग की लापरवाही है.
कई बार कहने के बाद भी कोई देखने भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कल तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो सोमवार को इसकी शिकायत उच्चधिकारियों से की जाएगी. इधर पीएचइडी मैकेनिकल विभाग के अभियंता अंकेश कुमार ने बताया कि चुनावी ड्यूटी की वजह से पिछले दिनों कुछ समस्या उत्पन्न हो गयी थी. आज से गायनिक और सर्जिकल विभाग में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है. और जो समस्या रह गयी है उसके निदान की दिशा में हमलोग अग्रसर हैं. उन्होंने कहा है कि डीएमसीएच में वाटर सप्लाई के कुछ सिस्टम बहुत पुराने हो चुके हैं. उन्हें अपग्रेड करने के बाद ही स्थिति को पूरी तरह व्यवस्थित किया जा सकता है.