दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. कॉलेज स्तर पर पांच सदस्यीय ऑफिस बियरर, विवि स्तरीय काउंसिल मेंबर व काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी का चुनाव 18 फरवरी को होगा. चुनाव की अधिसूचना 24 जनवरी को जारी की जाएगी. मतदाता सूची का प्रकाशन 28 जनवरी को होगा. उम्मीदवार अपना नामांकन नौ व 10 फरवरी को जमा कर सकेंगे.
Advertisement
मिथिला विवि में छात्र संघ का चुनाव 18 फरवरी को
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. कॉलेज स्तर पर पांच सदस्यीय ऑफिस बियरर, विवि स्तरीय काउंसिल मेंबर व काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी का चुनाव 18 फरवरी को होगा. चुनाव की अधिसूचना 24 जनवरी को जारी की जाएगी. मतदाता सूची का प्रकाशन 28 जनवरी को होगा. […]
नामांकन पत्रों की जांच 11 फरवरी को की जाएगी. नाम वापसी 12 फरवरी की शाम चार बजे तक हो सकेगा. उसी दिन शाम पांच बजे तक वैध उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिया जाएगा. चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए विवि ने मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया है. सीसीडीसी डॉ मुनेश्वर यादव को समन्वयक बनाया गया है.
कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ भोला चौरसिया, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, पीजी रसायन विभाग के डॉ रतन कुमार चौधरी, विकास अधिकारी डॉ केके साहु को शामिल किया गया है. बुधवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्य की बैठक में चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिये. कुलपति ने चुनाव संपन्न कराने के लिए विवि स्तर पर ग्रीवांस सेल गठित कर दिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ भोला चौरसिया को इस सेल का चेयरमैन नामित किया गया है.
सेल में वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सिंह, कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, विधि पदाधिकारी चंद्रजीत राय एवं प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले जिन सदस्यों को स्टेट्यूट के बाबत जानकारी या शिकायत होगी वे इस सेल में आवेदन देंगे. सेल के स्तर से समस्या का निवारण किया जाएगा. इसी तरह कॉलेज स्तर पर भी प्रधानाचार्यों को ग्रीवांस सेल गठित करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज स्तर पर गठित होने वाली सेल में प्रधानाचार्य चेयरपर्सन होंगे. साथ ही कालेज के दो शिक्षक सेल में बतौर सदस्य शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement