दरभंगा : पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली मोड़ के निकट पॉकेटमारी करते हुए पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चोर के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पन्नूलाल रावत को पुत्र के साथ पॉकेट मारी करते हुए रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस को भेजा गया. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तीन अन्य लोग भागने में सफल रहे.
पिता-पुत्र के पास से एक चाकू, तेरह सौ रुपये नकद, नेपाली रुपये, नेपाल का भन्सार, दो मोबाइल, दर्जनभर सिम तथा नशीली पदार्थ जप्त की गई है. उन्होंने बताया कि पुन्नुलाल रावत दस लोगों का ग्रूप चलाता है. ग्रूप के छोटे छोटे बच्चों से पॉकेट मारी तथा चाकू दिखाकर लूटपाट कराया जाता है. स्थानीय लोगों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पिता- पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मौके पर सदर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, नेसार अहमद, रमाशंकर भारती आदि