दरभंगा : कामेश्वरी प्रिया पूअर होम का संपूर्ण प्रभार प्रमंडलीय आयुक्त ने ग्रहण कर लिया है. उन्होंने इसके संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है. इसमें सदस्य के रूप में आयुक्त के सचिव, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सदर एसडीओ, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, एसडीपीओ सदर तथा सीडीपीओ शहरी बनाये गये हैं. यह कमिटी संस्था के सभी चल-अचल संपत्ति के देखरेख करने के साथ ही इसका संरक्षण भी करेगी.
प्रमंडलीय आयुक्त ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा है कि संस्था के अध्यक्ष तथा महासचिव के सहयोग से इसकी आय तथा आय के स्त्रोतों पर यह समिति नियंत्रण रखेगी. इसके तहत हराही टैरेस परिसर की दुकान व मकानों के किराये का पुनर्निर्धारण किया जायेगा. अध्यक्ष या महासचिव गठित समिति की अनुमति के बिना कोई भी व्यय नहीं कर सकेंगे. यह निर्णय हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में लिया गया है. डॉ जयशंकर झा ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अनाथों के लिए बनी संस्था अब सही दिशा में काम करेगी.