हनुमाननगर : एकमी-शोभन बाईपास पर भरौल चौक के निकट बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बहेड़ी प्रखंड के पघारी गांव निवासी उमेश चौधरी व पूजा देवी (उपसरपंच) के 19 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. जबकि घायल युवक 19 वर्षीय समीर कुमार बहादुरपुर थाना के डरहार गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र बताया जा रहा है.
घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. घायल समीर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि रजनीश मैट्रिक की परीक्षा पास कर डरहार गांव स्थिति ननिहाल में रहकर आगे की पढ़ाई कर रहा था. शुक्रवार को दोनों दोस्त कोचिंग के बाद बाइक से बाइपास पर घूमने निकल गये. बाइक रेसिंग के दौरान भरौल चौक से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम संतुलन बिगड़ जाने से सड़क सुरक्षा रेलिंग से टकड़ा गई. रास्ते
से गुजरने वाले किसी व्यक्ति ने भरौल चौक पर लोगों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर विशनपुर थानाध्यक्ष मनोज भारती भी पहुंचे. बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार रजनीश मां-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है. रजनीश की मां पूजा देवी पघारी पंचायत की उपसरपंच तथा पिता उमेश चौधरी किसान हैं. इकलौते पुत्र की मौत से मां पूजा देवी की हालत काफी खराब हो गयी है. रह-रह कर वह बेहोश हो जा रही है. दोपहर में शव पहुंचते ही गांव में हर किसी की आंख नम हो गयी. गांव में चारों ओर कोहराम मचा था. उमेश चौधरी पुत्र शोक में बेसुध हो गये. देर शाम रजनीश का अंतिम संस्कार किया गया.