19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख स्कूली बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा कल से

इग्जाम. कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल दरभंगा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पांच अक्तूबर से होगी. इसमें करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे एक दशक के बाद गत वर्ष से शुरू हुई इस परीक्षा की सभी तैयारी पूरी […]

इग्जाम. कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

दरभंगा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पांच अक्तूबर से होगी. इसमें करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे एक दशक के बाद गत वर्ष से शुरू हुई इस परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार होने वाले इस परीक्षा पर विभाग की विशेष नजर है. इसीका परिणाम है कि यह परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ हो रही है.
दो पालियों में होगी परीक्षा : आगामी 11 अक्तूबर तक होने वाले मूल्यांकन दो पालियों में होगा. पहली पाली 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली एक से तीन बजे अपराह्न तक होगा. छह अक्तूबर को हिंदी माध्यम के विद्यालय में सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन होगा. वहीं आठ अक्तूबर को उर्दू माध्यम विद्यालयों में अवलोकन का कार्य किया जायेगा. प्रथम दिन पांच अक्तूबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के छात्रों का भाषा विषय में हिंदी अथवा उर्दू की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में इन्हीं विषयों की परीक्षा कक्षा छह से आठ के लिए होगी.
कक्षा एक के छात्रों का
होगा मौखिक मूल्यांकन
विभाग के निर्देशानुसार कक्षा एक के छात्रों का मौखिक मूल्यांकन होगा. जबकि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों का प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय सात को, गणित नौ को होगा. इन्हीं विषयों की परीक्षा कक्षा छह से आठ तक द्वितीय पाली में होगा. वहीं आगामी 10 अक्तूबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों का सामाजिक विज्ञान तथा द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों का विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. अंतिम दिन 11 अक्तूबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों का राष्ट्रभाषा हिंदी तथा द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों का संस्कृत विषय की परीक्षा होगी.
संकुल स्तर पर 13 से 23 तक होगी कॉपी जांच
मूल्यांकन के उपरांत 13 से 23 अक्तूबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. इस क्रम में परिणाम का मूल्यांकन पंजी में संधारण, संकुल व प्रखंड स्तर पर सारणीयन प्रपत्र भरना तथा प्रगति पत्रक तैयार करने का आदेश विभाग ने जारी किया है.
30 अक्तूबर को बच्चों के हाथ में होगा रिजल्ट
इस परीक्षा का परिणाम समारोहपूर्वक घोषित करने का निर्देश विभाग ने जारी किया है. विभाग ने 30 अक्तूबर को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम देने को कहा है. परिणाम के आधार पर दो तरफा संप्रेषण में कमजोर बिंदुओं पर चर्चा होगी.
कमजोर बच्चों पर होगा विशेष कार्य
परीक्षा के परिणाम में खराब ग्रेड आये कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जायेगी. इनके कमजोर बिंदुओं को केंद्र में रखकर विशेष अध्यापन की रणनीति पर काम होगा. मध्याह्न भोजन के बाद भाषा एवं गणित की विशेष कक्षाएं प्रतिदिन होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें