दरभंगाः सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना में पदस्थापित अंसार अहमद खान (59) का निधन शनिवार को इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गया. जानकारी के अनुसार गत 10 अप्रैल को औरंगाबाद में हुए चुनावी ड्यूटी से लौटने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
ऐसी स्थिति में सीतामढ़ी एसपी एवं थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी देकर दरभंगा स्थित अपने परिजनों को साथ लेकर इलाज कराने लगे. इलाज के दौरान आज दिन के 11 बजे उनकी मौत हो गयी. उनके मौत की सूचना मिलते ही पार्षद नफीसुल हक रिंकू, कैश अहमद खां सहित कई गणमान्य लोग डीएमसीएच पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. 13 अप्रैल को उन्हें सुपुर्देखाक किया जाएगा. मो अंसार के निधन की विधिवत सूचना उनके परिजनों ने आज सीतामढ़ी एसपी एवं बाजपट्टी थानाध्यक्ष को भेज दी है.