7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

दरभंगा : एक पखवारा बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. रेलवे के अभियंत्रण विभाग की टीम ने रविवार को थलवारा-हायाघाट के बीच पुल संख्या 16 व 17 को फिट दे दिया. इस खंड पर पहली ट्रेन के रूप में नयी दिल्ली से आ रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरी. इससे […]

दरभंगा : एक पखवारा बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. रेलवे के अभियंत्रण विभाग की टीम ने रविवार को थलवारा-हायाघाट के बीच पुल संख्या 16 व 17 को फिट दे दिया. इस खंड पर पहली ट्रेन के रूप में नयी दिल्ली से आ रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरी. इससे पूर्व पुल का ट्रायल लिया गया.
किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने के बाद परिचालन के लिए इसे फिट घोषित कर दिया गया. पहले दिन लंबी दूरी की तीन ट्रेनें इससे होकर गुजरीं. सोमवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाने के आसार हैं. जाहिर तौर पर पिछले एक पखवारे से परेशानी झेल रहे रेल यात्रियों को समस्या से निजात मिल जायेगी.
दोपहर 12.50 में मिला फिट
लगातार अभियंत्रण विभाग की टीम परिचालन बहाल करने के नजरिये से इस पुल का मुआयना कर रही थी. गत शनिवार को ही रविवार के दिन इसके फिट घोषित हो जाने के आसार बन गये थे. वहां रेलवे के ब्रिज डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे. दरभंगा के एइएन दिलीप कुमार सहित अन्य अभियंता भी मौजूद थे. जांच में सबकुछ सही पाये जाने के बाद दोपहर 12.50 बजे इसे फिट घोषित कर दिया गया.
कई बार लिया गया ट्रायल
अभियंताओं द्वारा फिट घोषित करने के बाद इसका कई बार ट्रायल लिया गया. पहले खाली इंजन गुजरा. इसके बाद बिना यात्री के सवारी गाड़ी की खाली रेक इससे होकर गयी. इसके बाद मालगाड़ी को चलाया गया. कहीं से भी गड़बड़ी नहीं मिली.
गंडक पुल पर भी परिचालन शुरू
मुक्तापुर-समस्तीपुर के बीच बूढ़ी गंडक नदी के रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ने की वजह से हायाघाट से समस्तीपुर के बीच भी परिचालन ठप था. गत 23 अगस्त को रेलवे ने सुरक्षा के नजरिये से परिचालन रोक दिया था. रविवार को ही इस पुल से भी परिचालन आरंभ हो गया. कुल मिला कर दरभंगा से समस्तीपुर के बीच परिचालन के रास्ते खुल गये हैं.
मुंडा पुल पर पानी के दबाव से ठप था परिचालन
नदियों के उफनाने की वजह से गत 19 अगस्त के दोपहर 1.55 बजे इस खंड पर परिचालन बंद कर दिया गया था. दरभंगा से अंतिम ट्रेन के रूप में पवन एक्सप्रेस गुजरी थी. इसके बाद हायाघाट से समस्तीपुर के बीच गाड़ियां चल रही थी. लेकिन बूढ़ी गंडक नदी पर पानी का दवाब बढ़ने की वजह से पूरे खंड पर परिचालन बंद कर दिया गया था.
लंबी दूरी की तीन ट्रेनों का हुआ परिचालन
पहले दिन लंबी दूरी की तीन गाड़ियों का इस पुल से होकर परिचालन किया गया. समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही पुल पर परिचालन की हरी झंडी मिली है.
अहमदाबाद से आने वाली 19165 साबरमती, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली एक सितंबर की स्वतंत्रता सेनानी तथा अमृतसर से जयनगर जानेवाली दो सितंबर की 14674 शहीद एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. सोमवार से परिचालन के सामान्य होने की पूरी संभावना है. इधर दरभंगा से समस्तीपुर के बीच पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की रेक को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के रूप में परिचालित किया गया. सनद रहे कि इस वजह से जहां कई गाड़ियां रद्द थी, वहीं महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जा रहा था, जबकि कुछ गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द होकर चल रही थीं.
आज से पूर्ववत चलेंगी ये ट्रेनें
समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू होने के बाद पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्क क्रांति, सरयू यमुना, शहीद, जयनगर से आनंद विहार गरीबरथ, बागमती, दरभंगा, मिथिलांचल, सीतामढ़ी कोलकाता साप्ताहिक, गंगा सागर, जयनगर से राजेंद्रनगर इंटरसिटी,दरभंगा अमृतसर जननायक, कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस, जानकी, जयनगर एलटीटी जनसाधारण, जयनगर से पटना वाया मुजफ्फरपुर इंटरसिटी, दरभंगा अहमदाबाद साबरमती का परिचालन पूर्ववत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें