बेनीपट्टी : साहरघाट स्थित धौंस नदी के अखरहरघाट पर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. वहीं , स्थानीय थाना क्षेत्र के लदौत गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लदौत गांव निवासी श्रवण ठाकुर के पुत्र अमन कुमार ठाकुर (9) और एसी गांव के कमलेश ठाकुर के पुत्र विकास कुमार (10) अपने घर के पास निकले नहर में जमा बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था. स्नान करने के दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा डूबा.
सूचना मिलते ही ग्रामीणों के पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को पानी से निकाला गया और इलाज के लिए पीएचसी बेनीपट्टी ले जाया