दरभंगाः भाजपा प्रत्याशी सह सांसद कीर्ति आजाद इस बार एक करोड. 13 लाख 15 हजार 309 रुपये चल संपत्ति के मालिक हैं. वहीं उनके पास 10 करोड. 45 लाख मूल्य की अचल संपत्ति भी है. नामांकन में दिये गये संपत्ति के ब्योरे में श्री आजाद ने इसका खुलासा किया है. हालांकि पिछले चुनाव के संपत्ति के ब्योरे को देखें तो इनकी चल संपत्ति में कमी आयी है.
2009 में चुनाव मैदान में उतरने से पूर्व श्री आजाद 3 करोड. 27 लाख 94 हजार 831 रुपये चल संपत्ति के स्वामी थे. करीब दो करोड. से अधिक चल संपत्ति में इस बार कमी आयी है. हालांकि शेयर मार्केट ु विभिन्न कंपनियों में बांड के रूप में बडी रकम निवेश किया है. इस बार श्री आजाद के पास एक और नयी गाड.ी आ गयी है. वहीं दो ग्राम सोना भी इन्होंने खरीदा है.