केवटी : दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क एनएच 105 के निर्माण कंपनी के बेस कैंप हाजीपुर में जलजमाव के कारण निर्माण कार्य ठप हो गया है. जलजमाव के कारण कैंप के कर्मचारियों ने सड़क पर शरण ले रखा है. बताया जाता है पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से बेस कैंप में करीब तीन फीट जलजमाव हो गया है. इससे से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बेस कैंप के प्रबंधक मृगांको पौली सरकार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल विद्यालय भवन मुहैया कराने की मांग की. वहीं पूर्व प्रमुख जगदीश मंडल ने जिला प्रशासन से कैम्प कर्मचारी को कोई सर्वाजनिक भवन उपलब्ध कराने की मांग की.