7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक व किशोरी की मौत

दुखद . बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहा अजीत डूबा कुशेश्वरस्थान पूर्वी : बहन के यहां रखी बंधवाने के लिए निकले युवक की रास्ते में ही बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक किशोरी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के […]

दुखद . बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहा अजीत डूबा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : बहन के यहां रखी बंधवाने के लिए निकले युवक की रास्ते में ही बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक किशोरी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महराजी गांव के चलितर राय के 25 वर्षीय पुत्र अजित कुमार राय के रूप में हुई है. इससे दोनों गांवों में मातम पसर गया है.
अजित रक्षा बंधन के दिन गत 7 अगस्त को अपने ससुराल भरैन मुसहरी से सुघराईन गांव में बहनोई धर्मदेव राय के यहां बहन से राखी बंधवाने जा रहा था. भरैन व सुघराईन के बीच रास्ते में नाव नहीं चलने के कारण वह चौर में फैले पानी में तैर कर ही पार गरने लगा. लंबी दूरी होने से अजित की सांस जवाब दे गयी और वह डूब कर मर गया. कमला-बलान के तटबंध पर बैठे एक लड़के ने हल्ला मचाया. आस-पास के गांव के लोग उसकी खोज करने पहुंचे. काफी प्रयास के बाद मंगलवार को उसकी लाश मिली है. तिलकेश्वर प्रभारी हरि किशोर यादव ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
इधर अजित का शव मिलने से बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. अजित पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
इधर तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के तेगच्छा गांव निवासी गुरुदेव सदा की 11 वर्षीया पुत्री बुलबुल कुमारी की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गई. बुलबुल नहाने के क्रम में पानी की तेज धारा में जाने से बह गई. तिलकेश्वर ओपी प्रभारी हरि किशोर यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध स्थिति में मासूम की मौत : अलीनगर. सर्पदंश से रूपसपुर गांव के मो. जाबिर की डेढ़ वर्षीया बेटी साईमा की मौत सात अगस्त की देर रात हो गई. बच्ची को घर में ही सांप ने काट लिया. इसे किसी ने देखा तो नहीं किन्तु उसके चिल्लाने पर जब घर के लोगों ने देखा तो पैर में जख्म का निशान देखा. उससे रक्त स्राव हो रहा था. खून बंद करने के लिये घरेलू कोई दवा उस पर लगाया गया किन्तु कुछ देर में जब वह बेहोश हो गई तब घर के लोगों को लगा कि किसी जहरीले सर्प ने काट लिया है. उसे अलीनगर पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, किन्तु वह रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
करजापट्टी में सर्पदंश से किशोर की मौत : कमतौल. करजापट्टी गांव निवासी जीतन दास के 13 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी. पंसस सरोज झा ने बताया कि राजकुमार सोमवार की शाम घर के समीप खेल रहा था. उसी दौरान सांप ने काट लिया. परिजन उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मंगलवा को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें