दरभंगा : महागठबंधन से नाता तोड़ने तथा राजग से पुन: रिश्ता जोड़ने को लेकर जिला भाजपा ने खुशी का इजहार किया है. गुरूवार को लहेरियासराय सैदनगर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. एक-दूसरे को गुलाल लगा मिठाई खिला बधाई दी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेनामी संपत्ति एवं भ्रष्टाचार के नामजद अभियुक्त पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को साथ देने के बदले त्याग पत्र देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च नैतिक मिशाल पेश की है.
भाजपा के साथ मिलकर फिर से प्रदेश में राजग शासन स्थापित करने के लिए बधाई भी दी है. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, डॉ रामचंद्र प्रसाद, डॉ मुरारी मोहन झा, अशोक नायक, धर्मशीला गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, तनवीरूल हसन तनवीर, अमलेश झा, ज्योति कृष्ण झा लवली, मनीष जायसवाल, मुकुंद चौधरी, शंकर भगवान पूर्वे आदि मौजूद थे.
दरभंगा : लहेरियासराय मंडल भाजपा के बैनर तले प्रदेश में एनडीए सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. गुरूवार को विजयोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए पार्टी केजिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा कि आज सूबे की जनता शांति व सुकून के वातावरण में सांस ले रहे हैं. भयमुक्त महसूस रहे हैं. प्रदेश में नीतीश व मोदी की जोड़ी विकास की नई ऊंचाई हासिल करेगी. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को बधाई दी.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाये आतिशबाजी भी की. मौके पर लहेरियासराय नगर अध्यक्ष विकास कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व महापौर गौरी पासवान, अशोक साह, संतोष पोद्दार, अविनाश कुमार, शंकर जायसवाल, परशुराम गुप्ता, गोविंद झा, बबलू पंजियार, शंभु गुप्ता, ज्वाला चंद्र चौधरी, मीणा झा, अशोक महतो, श्रवण महतो, समीर सिन्हा, दिलीप गुप्ता, राजू सिंह, रेखा झा, जयकिशुन राउत, अर्जुन सहनी सहित दर्जनों मौजूद थे.
दरभंगा : दरभंगा नगर भाजपा के बैनर तले नगर अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु एवं भाजपा के जिला सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद झुनझुनवाला की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. एक-दूसरे को मिठाई खिला बधाई दी. गुलाल लगाकर होली मनायी. मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक है. देर से ही सही लेकिन दुरूस्त कदम है. वहीं झुनझुनवाला ने कहा कि सीएम की यह घर वापसी है. नीतीश व सुमो के नेतृत्व में फिर से बिहार में विकास की गंगा प्रवाहित होगी. मौके पर दिलीप पासवान, संतोष पासवान, राजीव सिंह, गणेश महथा, संदीप गुप्ता, सरोज मिश्र, रमेश झा, रंजीत चौधरी, पिंटू राम, ललित कास्यंकार, बादल राय, विनीत वर्मा सहित कई अन्य शामिल थे.
सही समय पर उठाया सही कदम
दरभंगा : भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में वापस लौटने का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने घर में 17 वर्षों तक रहे. बीच में महागठबंधन के साथ चले गये. सही समय पर सीएम का यह सही कदम है. मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर फिर से अग्रसर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विकास की गंगा बहायेंगे.
दरभंगा : जिला जदयू ने नीतीश कुमार के छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया है.लहेरियासराय स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने इस मौके पर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने से जिला सहित पूरे प्रदेश में आमजन के बीच खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि फिर से विकास कार्य में गति आयेगी. बधाई देने वालों में जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खां रूमी, डॉ राम प्रवेश पासवान, कन्हैया साह, मंजूर आलम, रामविलास मंडल, नजीफुर रहमान, शंभुनाथ झा, राकेश कुमार रोशन, प्रकाश चौधरी, लक्ष्मण राय, जनक किशोर चौधरी, मो शहनवाज, मो सरफराज, अजय सत्संगी, मनोज दास, मिथिलेश लाल देव सहित अन्य शामिल हैं.
दरभंगा. महानगर जदयू के सेवा दल के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का यह संघर्ष भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई है. वे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं. इसे लेकर हुई बैठक में डॉ शेफालिका, दिनेश महतो, धर्मवीर ठाकुर, रामसेवक ठाकुर, अमित ठाकुर, कंचन साह, शर्मिला कुमारी आदि उपस्थित थी.
राजग सरकार बनने पर दी बधाई
दरभंगा : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष माधव कुमार मुन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से त्याग पत्र देकर यह साफ कर दिया कि वे किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं कर सकते. उनके इस फैसले से उनकी छवि और बेहतर हुई है. उन्होंने श्री कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बधाई दी है. बधाई देने वालों में अवधेश पासवान, आकाश झा, गुंजन मिश्र, मो अजीउल, आशीष विक्रम, आतीश झा, प्रकाश चौधरी, गुलनवाज हुसैन, कमलेश यादव आदि प्रमुख हैं.
दरभंगा : जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में सूचिता, समता मूलक समाज तथा भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण का इससे निर्माण होगा. बिहार प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ेगा.