7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा-जदयू ने सराहा, तो राजद ने कहा अवसरवादी

प्रतिक्रिया. सीएम के त्यागपत्र पर राजनीतिक दलों की राय दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की गूंज जिले में भी सुनी गयी. जैसे ही यह खबर आयी, जिले में इसे लेकर चर्चा का बाजार गरम हो गया. लोग अपने-अपने तर्क की कसौटी पर इसे कसने में व्यस्त हो गये. उल्लेखनीय है कि सियासी नजरिए […]

प्रतिक्रिया. सीएम के त्यागपत्र पर राजनीतिक दलों की राय

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की गूंज जिले में भी सुनी गयी. जैसे ही यह खबर आयी, जिले में इसे लेकर चर्चा का बाजार गरम हो गया. लोग अपने-अपने तर्क की कसौटी पर इसे कसने में व्यस्त हो गये.
उल्लेखनीय है कि सियासी नजरिए से यह जिला देश की राजनीति में गहरी पैठ रखता है. लिहाजा लोगों में राजनीनिक जागरूकता अधिक है. पिछले एक माह से अधिक समय से महागठबंधन के टूटने को लेकर लगाये जा रहे अटकलों के बीच बुधवार की शाम अचानक सीएम के त्याग पत्र की खबर फैलते ही चर्चा का बाजार गरमा हो उठा. इधर राजनीतिक दलों में भी जिला स्तर पर समीक्षा शुरू हो गयी. राजनीतिक दल के पदाधिकारी आगामी रणनीति को ले विचार मंथन में जुट गये.
हालांकि यह मंथन दलीय आधार पर सामूहिक रूप से होता नहीं नजर आया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के त्याग पत्र पर सभी दलों ने अलग-अलग प्रतिक्रिय दी है. भाजपा व जदयू ने इस निर्णय का जहां स्वागत किया है, वहीं राजद ने उन्हें अवसरवादी करार दिया है.
मुख्यमंत्री का कदम ऐतिहासिक : भारती
जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की छवि देश-दुनिया में एक स्वच्छ राजनेता की है. वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी के रूप में जाने जाते हैं. इसका दूरगामी परिणाम होगा. उन्होंने सही समय पर सही फैसला लेकर आमजन की भावना का कद्र ही किया है.
पहले से ही उनका दिल कहीं और दिमाग कहीं और था : सीताराम
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीता राम चौधरी ने सीएम के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में इस्तीफा आम बात है. उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर यह निर्णय लिया है. आमजन में अपनी छवि स्वच्छ बनाये रखने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा कदन उठाया है. वैसे पहले से ही उनका दिल कहीं और दिमाग कहीं और था.
सीएम का कदम राज्य के हित में : सहनी
भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह कदम राज्य की जनता के हित में है. उनका गठबंधन गलत हो गया था. इससे राज्य का विकास जहां बाधित हो गया था, वहीं अपराध का ग्राफ बढ़ गया था. सीएम ने फैसला लेकर अच्छा काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें