9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त अभियान शुरू निगम. वार्ड पांच में लगा शिविर

दरभंगा : नगर क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने को ले शनिवार को वार्ड पांच में विशेष शिविर लगायी गयी. सुबह 10:30 बजे से शाम करीब चार बजे तक आयोजित शिविर में 136 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिये आवेदन दिया. पार्षद पूजा मंडल की अध्यक्षता में मुकुन्दी चौधरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया […]

दरभंगा : नगर क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने को ले शनिवार को वार्ड पांच में विशेष शिविर लगायी गयी. सुबह 10:30 बजे से शाम करीब चार बजे तक आयोजित शिविर में 136 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिये आवेदन दिया. पार्षद पूजा मंडल की अध्यक्षता में मुकुन्दी चौधरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शिविर में ऐसे लोग पहुंचे थे,

जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है. ऐसे आवेदकों की संख्या 25 बतायी जाती है. शिविर में आवेदन लेकर पहुंचने वालों में अधिकांश महिलाएं थी. जेइ जितेंद्र कुमार व विकास मित्र सूर्य नारायण चौधरी ने शिविर में आये आवेदन करने वालों में कुछ के घर पर पहुंच कर इसका भौतिक सत्यापन किया गया.

शेष आवेदनों में दिये गये पते पर एक से दो दिनों में भौतिक सत्यापन किये जाने की बात कही गयी. इसके बाद ही लाभुकों को खाते में शौचालय निर्माण की पहली किस्त का 7500 रुपये भेजा जायेगा. मौके पर जेइ उदयनाथ झा, कर संग्रहकर्ता रामचन्द्र यादव, सहायक चंदन कुमार, अमीन नंदन मिश्र, मो. आबिद एवं सफाई अधिदर्शक राम कुमार साह आदि मौजूद थे. दिसंबर तक नगर को खुले में शौचमुक्त किया जाना है.

शिविर में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन के बाद लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेजा जायेगा. जिनके पास भूमि नहीं है, उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक
शिविर में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन के बाद लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेजा जायेगा. जिनके पास भूमि नहीं है, उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक
वार्ड 10 में आज लगेगा शिविर
दिसंबर तक नगर क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने को ले वार्ड वार शिविर की तिथि निगम ने तय की है. रविवार को वार्ड 10 में हजारीनाथ मंदिर परिसर में कैप लगाया जायेगा. कैंप में लोगों से आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या की फोटो कॉपी के अलावे फोटो लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें