कुशेश्वरस्थान : लोक आस्था के आगे खराब मौसम का कोई असर नजर नहीं आया. मुसलाधार बारिश के बावजूद शिवभक्तों का हुजूम अहले सुबह से ही बोलबम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आसो गांव स्थित अंकुरित जागेश्वरनाथ महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे. इससे पूरा क्षेत्र शिवमय बना रहा. देर शाम तक आस पड़ोस के चार दर्जन गांव के 25 हजार से भी अधिक श्रद्धालु शिवभक्तों ने जलाभिषेक के संग पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना को आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए ग्रामीण कमिटी के सदस्य पूर्व मुखिया विमलचन्द्र खां के नेतृत्व में जुटे थे.
वहीं लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. 170 वर्ष पुराने अंकुरित जागेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना के लिए आनेवालों की सभी मुरादें पूरी होती हैं. यही कारण ही सालों भर लोग पूजा-अर्चना, मुण्डन, उपनयन, शादी, वाहन पूजन आदि मांगलिक कार्य के लिए यहां आते रहते हैं. श्रावणी मेले को लेकर मंदिर का रंग रोगन, रास्ते व परिसर की साफ सफार्इ एवं मेले में दुकान को व्यवस्थित तरीके से लगाया जाता है. वहीं क्षेत्र स्थित औराही, कटवाराघाट, सुल्तानपुर, नारायणपुर सहित सभी शिवालयों में सावन के पहले सोमवारी को लेकर लोग नदी तलाब में स्नान कर देर शाम तक पूजा-अर्चना में जुटे रहे.
शिवालयों में होती रही आस्था की बरसात : बहेड़ी. सावन की पहली सोमवारी को पूरे दिन हुई बारिश में भी माहौल भक्तिमय बना रहा. प्रखण्ड क्षेत्र के पघारी, सीमरदह, बघरा, शंकर रोहार, जोरजा, हाथौड़ी, सुसारी आदि शिवालयों में पूरे दिन शिव भक्तों का तांता लगा रहा. शिव भक्त फूल बेलपत्र आदि पूजन सामग्री से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर जगह-जगह शिव चर्चा में भी भक्तों ने भक्ति रस का आनन्द उठाया. कई जगहों से डाक बम समिति बैद्यनाथ धाम के लिए निकल पड़े.
अहले सुबह से पहुंचने लगे श्रद्धालु : बेनीपुर. भारी बारिश के बीच सावन की सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहा. अहले सुबह से ही नवादा दुर्गा मन्दिर सहित भूतनाथ मन्दिर पोहद्दी, बनही महादेव, धरौड़ा शिव मन्दिर, अमैठी, हावीभौआर, इब्राहिमपुर, मझौड़ा आदि शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ते रहे. भूतनाथ पोहद्दी में रूद्राभिषेक के साथ श्रावणी पूजन प्रारंभ हुआ.
शिवगंगा घाट से गर्भगृह तक निगहबानी: श्रावणी मेले को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. शिवगंगा घाट से लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक की निगरानी में पुलिस पदाधिकारी जुटे रहे. शिवगंगा घाट पर जहां पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे, वहीं गर्भ गृह में भी सुरक्षा के नजरिए से प्रबंध किए गए थे. पूरे स्थल की प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी की जाती रही. बीच-बीच में न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार, पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश, थानाध्यक्ष राशिद परवेज, न्यास समिति के सचिव विमलचन्द्र खां, उप सचिव ललित साह मंदिर एवं आस-पास के स्थल का जायजा लेते रहे.