Advertisement
निगम में शामिल होंगे 243 गांव
नगर का बढ़ेगा दायरा. 171.85 वर्ग किमी परिधि का होगा विस्तार दरभंगा : दरभंगा नगर निगम का एक बार फिर आकार बढ़ेगा. इस बार निगम क्षेत्र के सीमावर्ती प्रखंडों से गांवों को इसमें शामिल किया जायेगा. इसकी पहल हो चुकी है. प्रस्तावित दरभंगा आयोजना क्षेत्र के प्रारूप पर सुझाव तथा आपत्ति की तिथि तय कर […]
नगर का बढ़ेगा दायरा. 171.85 वर्ग किमी परिधि का होगा विस्तार
दरभंगा : दरभंगा नगर निगम का एक बार फिर आकार बढ़ेगा. इस बार निगम क्षेत्र के सीमावर्ती प्रखंडों से गांवों को इसमें शामिल किया जायेगा. इसकी पहल हो चुकी है. प्रस्तावित दरभंगा आयोजना क्षेत्र के प्रारूप पर सुझाव तथा आपत्ति की तिथि तय कर दी गयी है. इस अवधि में आपत्ति तथा सुझाव संबंधित क्षेत्र के आमजन दर्ज करा सकते हैं.
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है. संबंधित सीमावर्ती प्रखंड कार्यालयों में इसका प्रारूप उपलब्ध करा दिया है. शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों को इस मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. अगले 20 वर्ष की अनुमानित आबादी को ध्यान में रखकर यह प्लान तैयार किया गया है. शहरी क्षेत्र में इन गांवों को शामिल करने के साथ इसका विकास उद्देश्य है. यहां फिलहाल निगम क्षेत्र में 48 वार्ड हैं. 37 वार्डों वाले इस निगम क्षेत्र को विस्तार देते हुए पिछली बार 48 किया गया था.
एक माह तक आपत्ति-सुझाव की अवधि: प्रस्तावित क्षेत्र को लेकर संबंधित क्षेत्र के आमजन की आपत्ति तथा उनके दावे के लिए जिला प्रशासन ने एक महीना का समय निर्धारित किया है.
आगामी 10 जुलाई से 10 अगस्त तक लोग इस मुद्दे पर अपना सुझाव या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए प्रारूप की एक प्रति संबंधित पांचों प्रखंड मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. डीएम श्री सिंह ने संबंधित बीडीओ को सुझाव-आपत्ति दर्ज करने के लिए एक कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश देते हुए कार्यालय में स्थान तय करने को कहा है.
14 अगस्त तक प्राप्त सुझाव वआपत्तियों को नगर आयुक्त कार्यालय में जमा करने का निर्देश देते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई इसी पर निर्भर होगी.
वेबसाइट पर भी दे सकते सुझाव-आपत्ति: जिला प्रशासन ने आपत्ति व सुझाव दर्ज कराने के लिए प्रखंड मुख्यालयों में वेबसाइट व इ-मेल की सुविधा भी दी है. मास्टर प्लान को लेकर बनाये गये वेबसाइट के अलावा इ-मेल आइडी पर अपना सुझाव अथवा आपत्ति उपलब्ध करा सकते हैं. वेबसाइट पर आपत्ति या सुझाव देने वाले डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट दरभंगा मास्टर प्लान डॉट वीबली डॉट कॉम का सहारा ले सकते हैं, वहीं दरभंगा डॉट यूएलबी एट द रेट जीमेल डॉट कॉम का भी उपयोग कर सकते हैं.
प्रस्तावित क्षेत्र की चौहद्दी
उत्तर: पूर्वी भाग में सदर प्रखंड के बिजुली, भुस्कौल, बलहा होते हुए केवटी रनवे प्रखंड के धोबगांव, हरपुर, बरही, खेराज नरदनसिंह, ननौरा, हनुमाननगर, शेखपुरा, असरफपुर होते हुए पश्चिमी भाग में मोहनन मठ तक.
दक्षिण : पूर्वी भाग में बहादुरपुर प्रखंड के अहमद सुजवाल, सिनुआर गोपाल, अहियापट्टी, किसुनपुर, डरहार, रामपुर, मदन, रामनगर होते हुए हायाघाट प्रखंड के हाजीपुर, विरनपट्टी, हाजीपुर, मोहम्मदपुर सिनुआर होते हुए पश्चिमी भाग में जगतपुर तकपूरब : उत्तरी भाग में सदर प्रखंड के बिजुली, खड़थूआ, भवानीपुर, गौसा, खुटवारा, दिवारी, पुरा, धोई से होते हुए बहादुरपुर प्रखंड के खोजकीपुर, छपरार, कुशोथर, कमलपट्टी, बलीअसली, चक्का से होते हुए सिनुआर गोपाल, दक्षिणी भाग में अहमद सुजवाल तक.
पश्चिम : उत्तरी भाग में केवटी रनवे प्रखंड के भोजपट्टी, महम्मदपुर, लाधा, विरना, चकमुइद्दीन होते हुए सदर प्रखंड के माधोपुर, बस्ती होते हुए बहादुरपुर के खेराज शाहपुर, बहबस्ती, मनियारी, रामपुर देकुली, मनहौली होते हुए हनुमाननगर प्रखंड के मदनपुर, मुस्तफापुर होते हुए बहादुरपुर प्रखंड के चांदडीह, चतरिया, शाहपुर, बरहेत्ता होते हुए जगतपुर तक.
बढ़ जायेगा दस गुना क्षेत्रफल
मास्टर प्लान के तहत शामिल किये जाने वाले 243 राजस्व गांव से इसके क्षेत्रफल में करीब दस गुणा वृद्धि होगी.फिलहाल निगम क्षेत्र का क्षेत्रफल 19.83 वर्ग किलोमीटर है. प्रस्तावित राजस्व गांवों के क्षेत्रफल 171.85 किमी के शामिल होने से यह बढ़कर 191.68 वर्ग किमी हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement