नाराजगी . टिनही पुल का निर्माण नहीं होने पर जताया आक्रोश
Advertisement
मुहल्लावासी जलजमाव से आजिज हो करेंगे आंदोलन
नाराजगी . टिनही पुल का निर्माण नहीं होने पर जताया आक्रोश प्रशासन को दिया एक पखवाड़े का समय शिलान्यास के बावजूद नहीं शुरू हुआ निर्माण सदर : जलजमाव से छुटकारा तथा दोनार रेलवे गुमटी से टिनही पुल तक वर्षों से लम्बित नाला निर्माण को लेकर रविवार को मथुरापुर कबीरचक मध्य विद्यालय में कबीरचक, दिलावरपुर, वाजितपुर […]
प्रशासन को दिया एक पखवाड़े का समय
शिलान्यास के बावजूद नहीं शुरू हुआ निर्माण
सदर : जलजमाव से छुटकारा तथा दोनार रेलवे गुमटी से टिनही पुल तक वर्षों से लम्बित नाला निर्माण को लेकर रविवार को मथुरापुर कबीरचक मध्य विद्यालय में कबीरचक, दिलावरपुर, वाजितपुर एवं शहर के वार्ड 16 व 17 की सामाजिक बैठक हुई. स्थानीय राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नाला निर्माण का कार्य लंबित रहने को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया गया. वहीं इसे लेकर आंदोलन चलाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया ग़या.
आंदोलन की रुप-रेखा तैयार करने के लिये 15 सदस्यीय कमिटि का गठन किया गया. इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, वार्ड 17 के पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता, दिलावरपुर की मुखिया मनीषा देवी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के बलदेव राम, पूर्व मुखिया जयकृष्ण यादव, राजद जिला उपाधयक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रजीत कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, वार्ड 17 के पार्षद अमोला महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव नारायण पासवान, वार्ड 16 के पार्षद सोहन यादव, कबीरचक के रामनारायण मोची, भेलूचक के मो. मोसलीम व अन्य को शामिल किया गया है.
मौके पर बैठक में वक्ताओं ने इस नाला निर्माण को लेकर सरकारी स्तर पर राशि का उपलब्ध रहने तथा पूर्व में ही अभियंता द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिये जाने के बावजूद अभी तक निविदा नहीं किये जाने पर अपना आक्रोश जाहिर किया. उनका कहना था कि दो वर्ष पूर्व ही तत्कालीन योजना आयोग के अध्यक्ष संजय झा ने नाला निर्माण की घोषणा जनता के बीच की थी. वर्ष 2015 में बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने इसका शिलान्यास किया था. लेकिन यह अभी तक यह अधर में लटका पड़ा है. शिलालेख सड़क की शोभा बढ़ा रहा है. सभी ने कहा कि आज अगर यह बन जाये तो यहां के 40 हजार जनसंख्या को इस विकट समस्या से निजात मिल जायेगी. उन्होंने पंद्रह दिनों के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर बाध्य होकर दरभंगा-बेनीपुर मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है.
मौके पर अनिल ठाकुर, मिथिलेश यादव, चंद्रकांत यादव, जगदीश यादव, ललित यादव, परमेश्वर यादव, सागर देवी, मुन्ना यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement