अपने पक्ष में गोलबंदी को ले देर रात तक भटकते रहे प्रत्याशी व समर्थक
Advertisement
मेयर व उपमेयर पद को ले शक्ति परीक्षण
अपने पक्ष में गोलबंदी को ले देर रात तक भटकते रहे प्रत्याशी व समर्थक विरोधियों की हर चाल पर रखी जा रही नजर पार्षद नहीं खोल रहे अपना मुंह दरभंगा : महापौर व उपमहापौर चुनाव के कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. ऐसे में संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में गोलबंदी तेज कर दी है. […]
विरोधियों की हर चाल पर रखी जा रही नजर
पार्षद नहीं खोल रहे अपना मुंह
दरभंगा : महापौर व उपमहापौर चुनाव के कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. ऐसे में संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में गोलबंदी तेज कर दी है. महागठबंधन की ओर से पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया की पत्नी बैजयंती खेड़िया घोषित रूप से मैदान में हैं. वहीं राजग ने पूजा मंडल को समर्थन दिया है. उपमेयर में महागठबंधन की ओर से बदरूज्जमां खां तथा राजग की ओर से मधुबाला सिंहा के नाम पर लगभग मुहर लग गयी है. वैसे जानकारों के अनुसार अभी भी कुछ पेंच बांकी है.
देर रात तक महागठबंधन तथा राजग की ओर से पार्षदों को अपने पक्ष में करने का हर पैतरा अपनाया जा रहा है. उम्मीदवार अपने समर्थन के साथ-साथ विरोधी के खिलाफ मत जमा करने में लगे हैं. हर पार्षद से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है. उधर सूत्रों की माने तो कुछ वैसे वोटर जिसके किसी भी पक्ष में जाने की संभावना है उनकी बोली तक लगा दी गयी है. कई को अग्रिम तक थमाये जाने की बात कही जा रही है. देर शाम कई जगहों पर बैठकों का दौर जारी है. लोग मेयर चुनाव को भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी तथा पूर्व पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया का शक्ति प्रदर्शन बता रहे हैं.
48 में 41 नया चेहरा : नवनिर्वाचित 48 पार्षदों में से 41 नया चेहरा है. पुराने पार्षदों में वार्ड तीन से देवकी देवी, 13 से निशा कुमारी, 15 से सुचित्रा रानी, 21 से मधुबाला सिन्हा शामिल हैं. वहीं वार्ड 43 से बदरूजमां खां उर्फ बॉबी खां, वार्ड 40 से मुन्नी देवी, वार्ड 41 के शंकर प्रसाद जायसवाल भी लगातार जीत दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement