23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान भीड़ हुई अनियंत्रित, आधा दर्जन कांवरिया हुए घायल

तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए देर रात से ही कांवरिया मार्ग (Baba Garibnath temple) में अफरा-तफरी की स्थिति रही. मंदिर में कांवरियों की भीड़ अधिक होने से बार-बार कांवरियों को हरिसभा, जिला स्कूल, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक और माखन साह चौक पर रोका जा रहा था.

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान सोमवार दोपहर कुछ देर के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गयी. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी होने लगी. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. थानेदार अनिल कुमार ने आनन-फानन में इसकी सूचना एसएसपी कोठी पर दी. वहां से क्यूआरटी और अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

अचानक अप्रत्याशित भीड़ बढ़ी

मंदिर परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना था कि पूरी रात जलाभिषेक होने के बाद सुबह से शहरवासी भी जलाभिषेक करने आने लगे. दोपहर में अचानक अप्रत्याशित भीड़ बढ़ गयी. इससे वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. थानेदार ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत मोर्चा संभाल लिया. एसएसपी आवास से अतिरिक्त फोर्स पहुंचते ही कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रित हो गयी.

आधा दर्जन कांवरिया गिरकर हुए घायल

तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए देर रात से ही कांवरिया मार्ग में अफरा-तफरी की स्थिति रही. मंदिर में कांवरियों की भीड़ अधिक होने से बार-बार कांवरियों को हरिसभा, जिला स्कूल, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक और माखन साह चौक पर रोका जा रहा था. डाक कांवरियों की संख्या अधिक होने के कारण सामान्य कांवरियों को रोक दिया जा रहा था. साथ ही डाक की पंक्ति में सामान्य कांवरियों के आ जाने से व्यवस्था चरमरा गयी.

रविवार की रात एक बजे कांवरियों को रोके जाने के बाद अचानक भीड़ के आगे बढ़ने से हरिसभा चौक और छोटी कल्याणी चौक पर आधा दर्जन कांवरिया गिर कर घायल हो गये. दो कांवरियों की नाक और मुंह से खून आ गया. गंभीर रूप से घायल दो कांवरियों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य कांवरियों को सेवा शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

सुबह में उत्पन्न हुई भगदड़ की स्थिति

सोमवार की अहले सुबह से स्थानीय भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गयी. एक तो पहले से कांवरियों का तांता लगा हुआ था. इसके अलावा बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए भक्त भी बड़ी संख्या में पहंचे. एक साथ भीड़ बढ़ने से प्रभात सिनेमा चौक से गरीबनाथ मंदिर तक कई बार भगदड़ की स्थिति बनी. स्वयंसेवकों को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाबा पर जलाभिषेक करने का सिलसिला दोपहर दो बजे तक चला. इस दौरान डीएन हाईस्कूल से लेकर टावर तक सिर्फ कांवरियों की भीड़ नजर आयी. जलाभिषेक करने के बाद सरैयागंज से टावर चौक तक लगे मेले से लोगों ने खरीदारी भी की.

नारंगीमय रहा शहर

बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर लौटने वाले कांवरियों की भारी भीड़ जंक्शन पर उमड़ पड़ी. इस कारण सुबह दस बजे तक जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. जलाभिषेक कर घर लौटने वाले कांवरियों की भीड़ रात के दो बजे से ही जंक्शन पर जमा होने लगी थी. सुबह दस बजे तक जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर खचाखच भीड़ रही. सबसे ज्यादा भीड़ मुजफ्फरपुर से हाजीपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में रही. लिच्छवी, सद्भावना से लेकर मौर्य व वैशाली एक्सप्रेस तक पर कांवरियों ने कब्जा जमाये रखा. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, रेल प्रशासन के साथ आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाकर्मी रात भर चौकस दिखे और भीड़ को नियंत्रित करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें