10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत : मंगल पांडेय

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : प्रतिदिन जांच का आंकड़ा मंगलवार को दो हजार बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16275 सैंपलों की जांच हुई. इससे पहले सोमवार को 14236, रविवार को 14199 व शनिवार को 12456 सैंपलों की जांच हुई थीं. अब तक चार लाख 86, 835 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इधर, राज्य में कोरोना के 2480 नये के केस पाये गये हैं. मंगवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की जांच में 1749 और रविवार की जांच में 731 पॉजिटिव मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 411 नये केस शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 43591 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1376 संक्रमित ठीक हुए. अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट 67.03% है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब तीन प्रतिशत अधिक है. वहीं, 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. अब तक 269 की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.62% है, जो राष्ट्रीय औसत 2.28% से काफी कम है. कोरोना को लेकर हर अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होने बताया कि गुरुवार से वैक्सीन का दूसरा डोज देने की शुरूआत की जायेगी. मालूम हो कि पटना एम्स में 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि अब तक 39 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. एम्स सहित कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. पीपीइ किट पहनकर कोविड मरीजों से मिल कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रसन्नता जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्री के पूछने पर कोविड मरीजों ने बताया कि सभी पालियों में चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकलकर्मी लगातार उपलब्ध रहते हैं. उन्होंने बताया कि प्लाज्मा का कलेक्शन और आवश्यक मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी भी की जा रही है. अब तक 69 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा चुका है.

पटना में सबसे ज्यादा 337 कोरोना मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य के 38 जिलों में 1528 नये मामले पाये गये. वहीं, सोमवार को राज्य के सभी 36 जिलों में कुल 800 नये संक्रमित पाये गये. नये संक्रमितों में सर्वाधिक 337 नये मामले पटना जिला में तो 161 मामले भोजपुर में पाये गये हैं. इसके अलावा नालंदा जिला में 116, रोहतास में 125, सारण में 120 और औरंगाबाद में 109 नये मामले पाये गये. इसके अलावा भागलपुर में 57, गया में 72, बेगूसराय में 70, सीवान में 53, पश्चिम चंपारण में 97, नवादा में 29, समस्तीपुर में 49, वैशाली में 54, पूर्णिया में 70, पूर्वी चंपारण में 76, मुंगेर में 37, खगड़िया में 59, कटिहार में 65, मधुबनी में 33, बक्सर में 59, गोपालगंज में 42, जहानाबाद में 38, सुपौल में 30, दरभंगा में 21, जमुई 24, लखीसराय में नौ, किशनगंज में 40, मधेपुरा में 29, सहरसा में 32, बांका में 20, अररिया में 48, शेखपुरा में 25, अरवल में 22, सीतामढ़ी में 12, कैमूर में 37 और शिवहर में 17 नये मामले शामिल हैं.

राज्य में 1528 नये मरीज

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत : मंगल पांडेय
Coronavirus in bihar, lockdown updates : पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत : मंगल पांडेय 1

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गयी है. अकेले 28 जुलाई को ही राज्य में 1528 नये मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन पहले यानी 27 जुलाई को 800 मरीज मिले थे.

DCHC सेंटर का मुआयना

जहानाबाद के डीएम ने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जे.एन.एम प्रशिक्षण संस्थान DCHC सेंटर का मुआयना किया. यहाँ 50 बेड मौजूद है,एवं पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर,पल्स ओक्सीमीटर,नेब्युलाइजर उपलब्ध है. इससे मरीजों को समय रहते आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मिलेगी.

प्रतिदिन 1000 जांच का लक्ष्य

गया: जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से सैंपल जांच को प्रतिदिन 1000 करने का लक्ष्य दिया. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

शेखपुरा में बढ़ाई जा रही है बेडों की संख्या

शेखपुरा: जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों का बेहतर इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. जाखराजस्थान स्थित आइसोलेशन केंद्र में 120 बेड पहले से व्यवस्था की गई है. अनुसूचित जाति छात्रावास में 50 बेड की व्यवस्था अंतिम चरण में है.

डीएम ने लिया मरीजों से फीडबैक

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने कोविड हेल्थ सेन्टर एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर हालचाल जाना. साथ ही खान-पान, चिकित्सा व्यवस्था आदि का फीडबैक लिया.

होटल बना अस्पताल

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत : मंगल पांडेय
Coronavirus in bihar, lockdown updates : पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत : मंगल पांडेय 2

पटना के पाटलिपुत्रा अशोका होटल को कोविड अस्पताल के रूप में सेटअप किया जा रहा है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ-साथ सभी चिकित्सीय सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.

जिलों में डेडिकेटेड टीम बनाने के निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था की जाये. इसके लिए डेडिकेटेड टीम को लगाया जाये, ताकि मरीजों को इन अस्पतालों में आने के बाद कोई समस्या नहीं हो. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार को यह निर्देश दिया. सीएम ने निर्देश दिया कि आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाये. कहा कि सभी जिलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ठोस प्रयास करे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूप के माध्यम से भर्ती मरीजों से रोजाना बात करके उनकी सेहत, दवा की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लें.

कोरोना के मरीजों से रोज पूछा जायेगा हाल

राज्य सरकार कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों का प्रतिदिन हाल जानेगी. सभी मरीजों से दवा मिलने, डॉक्टर के देखने और अन्य समस्याओं के बारे में हर दिन पूछा जायेगा. कंट्रोल रूम में तैनात सपोर्ट टीम के सदस्य मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें राहत भी दिलायेंगे. सभी अस्पतालों में मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी.

पटना के सीएस भी मिले पॉजिटिव

पटना के सिविल सर्जन भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. मंगलवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वह होम आइसोलेशन में चले गये हैं. फिलहाल उनका कामकाज अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देखेंगे.

पटना में सर्वाधिक 306 मरीज मिले

प्रतिदिन जांच में करीब दो हजार और की बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में डोकलाम के एक व्यक्ति का सैंपल किशनगंज में, पुणे के एक और साहेबगंज के एक -एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया है, जो पॉजिटिव पाया गया है. सोमवार को मिले नये मामलों में पटना में सर्वाधिक 306, जबकि मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121 और गया में 115 नये केस शामिल हैं. इसके अलावा रोहतास में 78, सारण में 74, वैशाली में 70, समस्तीपुर में 53, बक्सर व भागलपुर में 52-52, भोजपुर में 51, मधुबनी में 50, औरंगाबाद में 46, बेगूसराय में 44, पूर्णिया में 42, जमुई में 38, खगड़िया में 35, सीवान में 33, सुपौल में 32, मधेपुरा में 29, मुंगेर में 27, किशनगंज में 25, अररिया में 24, अरवल में 23, जहानाबाद में 22, गोपालगंज में 18, नवादा में 17, बांका, दरभंगा व पश्चिम चंपारण में 16-16, सहरसा में 12, शेखपुरा व शिवहर में 11-11, लखीसराय में नौ, कैमूर व सीतामढ़ी में छह-छह, पूर्वी चंपारण में तीन और कटिहार में एक नये मामले पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें