27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल में 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

चक्रधरपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया रेल खंड में थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 10 से 15 दिन में शुरू होगा. उक्त बातें शुक्रवार को आदित्यपुर-गम्हरिया रेलखंड में थर्ड लाइन का सफल ट्रायल के बाद मुख्य सुरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान सेफ्टी मानक ट्रैक […]

चक्रधरपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया रेल खंड में थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 10 से 15 दिन में शुरू होगा. उक्त बातें शुक्रवार को आदित्यपुर-गम्हरिया रेलखंड में थर्ड लाइन का सफल ट्रायल के बाद मुख्य सुरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान सेफ्टी मानक ट्रैक और ब्रिज दुरुस्त पाये गये. यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कुछ प्रक्रिया बाकी है. उसे पूरा होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. उसके बाद थर्ड लाइन पर रेल परिचालन शुरू हो जायेगा. इस मौके पर खड़गपुर मंडल के डीआरएम राजकुमार मंगला के अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी केएस आनंद, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय)अमित कंचन व परिचालन प्रबंधक सहित रेलवे विभाग के आला पदाधिकारी मौजूद थे.
आदित्यपुर-गम्हरिया रेल खंड में थर्ड लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों को चलाने के लिए ट्रैक का ट्रायल लिया. इस दौरान एक स्पेशल ट्रेन को 110 किमी प्रतिघंटा की गति से भी चलायी गयी. ट्रेन नया ब्रिज पर भी दौड़ी. अब इस ट्रैक पर 10- 15 दिनों के अंदर मालगाड़ी दौड़ेगी.
टीम ने आदित्यपुर-गम्हरिया रेल खंड के बीच के ट्रैक की रिकॉर्डिंग की, जिसमें ट्रैक 110 किमी प्रतिघंटा की गति से चलने के लिए सही पाया गया. स्पेशल ट्रेन के नीचे लगी मशीन से पटरियों को स्कैन किया गया. लाइन के ज्वाइंट्स, वाइब्रेशन सहित ओएचई की स्पार्किंग को चेक किया गया. इसके अलावा पटरियों को जोड़े जाने वाले ज्वाइंट्स की अल्ट्रासोनिंक मशीन से जांच की जांच में ज्वाइंट्स मानक स्तर के मिले. लगभग 5 घंटे ट्रायल के बाद सेफ्टी विभाग ने ट्रेन परिचालन को हरी झंडी प्रदान कर दी.
ट्रोली से जांच करने पहुंचे सुरक्षा आयुक्त
मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूरी टीम के साथ शुक्रवार को सात ट्रोली से आदित्यपुर से गम्हरिया स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थर्ड लाइन की बारिकी से जांच की. सुबह छह बजे स्पेशल ट्रेन से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. टाटा से वे सड़क मार्ग से आदित्यपुर स्टेशन गये.
साढ़े छह बजे अपनी टीम के साथ आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से ट्रॉली में सवार होकर गम्हरिया तक आये. इस दौरान उन्होंने कई सिग्नल व प्वाइंट की जांच किया. मिरूडीह रेलवे फाटक में काफी देर तक उन्होंने रूककर सुरक्षा का जायजा लिया. लगभग 11 बजे गम्हरिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गये. महज पांच मिनट के निरीक्षण के बाद वापस लौट गये.
सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का निर्देश:गम्हरिया पहुंचने श्री नायक ने स्टेशन प्रबंधक पी डुंगडुंग से कुछ देर बात किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन से संबंधित जानकारी ली. साथ ही रेलकर्मियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया. आदित्यपुर से खड़गपुर थर्ड लाइन पर निर्माण जल्द
मुख्य सुरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक ने बातचीत के क्रम में कहा कि आदित्यपुर से खड़गपुर के बीच थर्ड लाइन पर निर्माण जल्द प्रारंभ होगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें