27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समधी ने की समधन की पीटकर हत्या!

बेतिया/चनपटिया : थाना क्षेत्र के लखौरा गांव में शुक्रवार को एक अधेड़ महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है. स्थानीय पुलिस ने मृतिका के खपरैल घर के पास से लाश को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण को भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखौरा निवासी नथुनी पटेल की पत्नी […]

बेतिया/चनपटिया : थाना क्षेत्र के लखौरा गांव में शुक्रवार को एक अधेड़ महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है. स्थानीय पुलिस ने मृतिका के खपरैल घर के पास से लाश को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण को भेज दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखौरा निवासी नथुनी पटेल की पत्नी 50 वर्षीया मीना देवी की मौत शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में हो गई है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार महिला के साथ मारपीट हुई है तथा घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दृश्य बनाया गया है.
ग्रामीणों की अनुसार मृतका की बेटी की शादी कुमारबाग में हुई है. कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. इस बीच मृतिका की पुत्री विवाद के बीच एक दिन पूर्व ससुराल कुमारबाग से भागकर मायके लखौरा आ गई थी. इस संदर्भ में मृतका के पति नथुनी पटेल ने बताया कि गुरुवार की रात को ही गांव के डोढ़ा साह के पुत्र भुलाई की शादी थी. इसमें बाराती के रूप में वह अरेराज गया था.
घर में मात्र उनकी पत्नी और बेटी थी. उसने बताया कि उसकी बेटी कुछ विवाद के कारण बुधवार को अपने ससुराल से मायके चली आई थी. नथुनी ने बताया कि बुधवार को ही उसके पुत्री के ससुर कुमारबाग स्टेट बैंक के समीप निवासी भिखारी पटेल मेरे घर पर आये और उनकी लड़की संतरा देवी को मारपीट करने लगा. लड़की को बचाने के क्रम में उसे तथा उसकी पत्नी को भी मारा पीटा और बेटी संतरा को अपने साथ दवा कराने के लिए कुमारबाग लेकर चला गया.
उसके बाद वह गुरुवार को अरेराज बारात चला गया. शुक्रवार की सुबह लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी है. लेकिन उसकी पुत्री संतरा गायब है. उसके ससुराल वाले भी घर छोड़कर गायब हैं. संतरा की शादी एक वर्ष पूर्व भिखारी पटेल के पुत्र धर्मेंद्र पटेल से की गयी थी.
क्या कहती है पुलिस : प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाश को देखने से प्रतीत होता है कि महिला के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद हत्या कर दी गई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाश को देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ मारपीट की गई है तथा उसकी हत्या कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें