बिजली विभाग. उपभोक्ताओं ने लगाया सब स्टेशन पर पीकआवर में कटौती का आरोप
Advertisement
एक की जगह ढाई घंटे की हो रही कटौती
बिजली विभाग. उपभोक्ताओं ने लगाया सब स्टेशन पर पीकआवर में कटौती का आरोप बेतिया : जिले में गत दो दिनों से बिजली की कटौती में बढ़ोतरी से खलबली मची है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि लोड शेडिंग के नाम पर अधिक कटौती का खेल जारी है. जबकि विद्युत विभाग के रोस्टर के नियमानुसार प्रतिदिन 24 […]
बेतिया : जिले में गत दो दिनों से बिजली की कटौती में बढ़ोतरी से खलबली मची है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि लोड शेडिंग के नाम पर अधिक कटौती का खेल जारी है. जबकि विद्युत विभाग के रोस्टर के नियमानुसार प्रतिदिन 24 घंटे में लोड शेडिंग की समस्या को देखते हुए एक घंटा की कटौती का प्रावधान है. वह भी बारी-बारी से बिजली की आपूर्ति बंद करनी है.
इसमें भी पिकआवर में किसी तरह की बिजली कटौती नहीं करनी है. परंतु आरोप है कि विगत दो दिनों से सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह भी आरोप है कि सब स्टेशन के कर्मचारियों की ओर से पिकआवर में ही दो से ढाई घंटे तक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है.
इस बाबत विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि फरक्का, कहलगांव, बाढ़, तालचर सहित बिहार के करीब 20 ग्रिड बंद हो गये हैं. इस कारण जिले में 40 से 45 मेगावाट विद्युत की खपत है. जबकि यहां महज 15 मेगावाट ही विद्युत आपूर्ति हो रही है.
अप्रैल में विद्युत विभाग ने किया लक्ष्य को पार : जिले में बिजली विभाग के लिए अप्रैल माह शुभ साबित हुआ है. इस माह में विभाग ने लक्ष्य को पार करने में सफलता पाई है. नये वर्ष 2017 के जनवरी से लेकर मार्च की तुलना में नये वित्तीय वर्ष के प्रथम माह अप्रैल 017 में राजस्व वसूली का रिकार्ड बना लिया है.
कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि अप्रैल माह में विभाग ने कुल 5280998.68 रुपये की वसूली में कामयाबी पाई है. इनमें केवल बेतिया में 30322696.82 रुपये, बगहा में 8044622 रुपये, रामनगर में 6727023.86 रुपये, नरकटियागंज में 6986656 रुपये की वसूली की गयी है.
जबकि जनवरी 2017 में छह करोड़ 21 लाख, फरवरी में 6 करोड़ 98 लाख, मार्च में 14 करोड़ 45 लाख रुपये की वसूली हुई थी. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में पूरे जिले में 3464 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement