10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवंती से 3 हजार लीटर स्पिरिट जब्त

कार्रवाई . सरगना समेत कारोबारी भाग िनकले पुलिसिया कार्रवाई में 15 ड्रम स्पिरिट बरामदगी में मिली सफलता मझौलिया : स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अहवर शेख गांव के समीप अंसारी टोला स्थित धनवंती नदी की पानी में छिपा कर रखे गये तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद करने में सफल रही […]

कार्रवाई . सरगना समेत कारोबारी भाग िनकले

पुलिसिया कार्रवाई में 15 ड्रम स्पिरिट बरामदगी में मिली सफलता
मझौलिया : स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अहवर शेख गांव के समीप अंसारी टोला स्थित धनवंती नदी की पानी में छिपा कर रखे गये तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद करने में सफल रही है. यह स्पिरिट ड्रम में भरकर पानी में छिपाकर रखे गये थे और इसे इलाके में आपूर्ति किये जाने की संभावना थी. हालांकि इसके सरगना समेत कारोबारी भागने में कामयाब रहे.
थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. पता चला कि कारोबारियों ने स्पिरिट की भारी खेप धनवंती नदी में छिपाकर रखा गया है और उसे इलाके में खपाने के लिए निकाला जाना है. जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल नदी का घेराव कर स्पिरिट की तलाश शुरू की. इसके बाद एक-एक करके 15 ड्रम में रखे करीब तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद कर लिये गये. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद नाव के सहारे स्पिरिट को पानी से निकाला गया.
थानाध्यक्ष श्री चौहान ने दावा किया कि इस खेप के पहुंचने की सूचना एक सप्ताह पूर्व में ही मिल चुकी थी और पुलिस बराबर इस पर नजर रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में कारोबारियों और इसके सरगना को खोज निकाला जायेगा और उन्हें दबोचा जायेगा.
स्पिरिट माफियाओं ने बदला अपना ठिकाना :
पुलिस और स्पिरिट माफियाओं में चूहा-बिल्ली का खेल जारी है. जैसे-जैसे पुलिस की सक्रियता बढ़ती जाती है वैसे-वैसे माफिया नये कारनामे करते जा रहे हैं. इसके माफिया स्पिरिट का सुरक्षित ठिकाना मक्के के खेत को बनाये हुए थे. लेकिन पूर्व लगातार की गयी पुलिसिया कार्रवाई में कई बार मक्के के खेत से स्पिरिट के खेप बरामदगी ने उनकी चूलें हिला दी.
नतीजतन इस बार पुलिस को माफियाओं के नये ठिकाने की भी भनक लग गयी. इससे माफियाओं के होश उड़ गये हैं. वे अब किसी अन्य ठिकाने की तलाश में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें